/sootr/media/post_banners/c24ad95e2bb6a690b8dd7bbff236eed594d3a5be57ded4f0636c688390e1fc6f.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। 15 अगस्त का मुख्य समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 9 बजे यहां ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने कहा- आज देश के लिए मरने की नहीं, जीने की जरूरत है। इसलिए हम अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे। क्रांतिकारियों ने रक्त से अभिषेक करके भारत को आजादी दिलाई थी। आइए, आज उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सहित प्रणाम करें।
इस बार आज़ादी के अमृत महोत्सव ने हमारे जीवन में एक नया रंग भरा है। मैं देख रहा हूं कि जनता के हाथों में तिरंगा है, दिल में देशभक्ति का जज़्बा है, मुंह से भारत माता के उद्घोष निकल रहे हैं, 'वंदे मातरम्' का मंत्र गूंज रहा है।#स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/M1pYOq7ETe
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
सीएम बोले- पेसा एक्ट लागू होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेसा एक्ट को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आदिवासियों को सशक्त बनाने वाला पेसा अधिनियम (PESA Act) 18 सितंबर तक एमपी में पूरी तरह से लागू हो जाएगा। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 18 सितंबर तक पूरी तरह से लागू हो जाएगा पेसा एक्ट (PESA Act)।
मैं जनजातीय समाज के भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि 18 सितंबर तक हम मध्यप्रदेश में 'पेसा एक्ट' पूरी तरह से लागू कर देंगे।
जनजातीय समाज के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में हमने जो घोषणाएं की है, उनका पालन कर दिया जाएगा।#स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/3m4mTzhpX5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
नौजवानों के लिए अच्छी खबर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान। सीएम शिवराज ने कहा कि नौकरी को लेकर एमपी सरकार ने बड़ा संकल्प है। एक साल के भीतर एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पिछली सरकार के दौरान कर्जमाफी के नाम पर ब्याज बढ़ा, कर्जमाफी के नाम पर चढ़े किसानों का ब्याज सरकार माफ करेगी।
आज मैं मध्यप्रदेश के युवाओं के सामने अपना एक संकल्प व्यक्त करना चाहता हूं। हमने फैसला किया है कि 1 साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जायेंगी।
एमपी की स्टार्टअप नीति बनकर तैयार है। कृषि के विविधीकरण की योजना में सरकार सहायता प्रदान करेगी।#स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/JzplsJdT1T
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
एमपी सरकार बनाएगी पक्के मकान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि एमपी सरकार (MP Govt.) की ओर से राज्य के लोगों के लिए घर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) शुरू होगी। सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम आवास के लिए अपात्र लोगों को इस योजना से आशियाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमपी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना चलाई जाएगी और इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान बनाएं जाएंगे।
हम सब बराबर हैं, इसलिए हम सब के अधिकार भी बराबरी के हैं। हम सब के प्रयासों से आज मध्यप्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए हम सितंबर और अक्टूबर के महीने में एक महा अभियान चलाएंगे।#स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/NaXJUlHDG9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
पदक विजेताओं से मिलेंगे- शिवराज सिंह चौहान
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शौर्य स्मारक गए और भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि दी। दोपहर 3:30 बजे वे राष्ट्रपति द्वारा घोषित पुलिस नगर सेना और जेल विभाग के वीरता, विशिष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पदक प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:55 बजे सीएम राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
हम भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे, और उस वीर भारत स्मारक में क्रांतिकारियों एवं आजादी के नायकों की मूर्तियां,उनका व्यक्तित्व और कृतित्व संजो कर रखा जाएगा। बालाघाट में हेडगेवार जी की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का काम मध्यप्रदेश सरकार करेगी।#स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/FWScMt0Gu9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
माफिया मुक्त एमपी होगा- सीएम
माफिया मुक्त पर कमेंट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर स्वराज कॉलोनी बनाई जाएगी। प्रदेश भर में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर स्वराज कॉलोनी की स्थापना की जाएगी।
'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना' के अंतर्गत गांव में चिन्हित करके हर परिवार को जमीन का टुकड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश में 21000 एकड़ की जमीन माफियाओं से मुक्त कराई गई है। हम उस जमीन पर सुराज कॉलोनी की स्थापना कर गरीबों को उस जमीन पर बसाएंगे। #स्वतंत्रतादिवस#IndiaAt75pic.twitter.com/XtzuCP4krj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022
हेडगेवार की स्मृतियों को सरकार सहेजेगी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा सितंबर तक पेसा एक्ट लागू हो जाएगा। हम बेटियों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। बेटियों को बचाएं और पढ़ाएं। हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करें। सीएम ने कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को सरकार सहेजेगी। हेडगेवार ने देश में आजादी की अलख जगाई। उनकी बालाघाट से जुड़ी स्मृतियों को हम सहेजेंगे।