MP: 18 अगस्त को CM जाएंगे खंडवा, मेडिकल कॉलेज का नाम नंदकुमार सिंह चौहान करने की तैयारी

author-image
एडिट
New Update
MP: 18 अगस्त को CM जाएंगे खंडवा, मेडिकल कॉलेज का नाम नंदकुमार सिंह चौहान करने की तैयारी

खंडवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) 18 अगस्त को खंडवा (Khandwa) का दौरा कर सकते हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nand kumar singh chouhan) के निधन के बाद यहां उपचुनाव (By election) होने वाला है। मुख्यमंत्री इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। कलेक्टर अनय द्ववेदी, एसपी विवेक सिंह, जिला पंचायत सीओ नंदा भलावे कुशरे समेत जिले के सभी सीनियर अधिकारियों ने दौरे स्थल का जायजा लिया।

ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे भूमि पूजन

मुख्यमंत्री के इस दौरे में मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए बनाए गए 20 बिस्तरों के आईसीयू वार्ड का जायजा लेंगे। वहीं ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन भी करेंगे। सांस्कृतिक संकुल में बने आधुनिक ऑडिटोरियम रविंद्र भवन का लोकार्पण करेंगे। आगामी समय में खंडवा लोकसभ सीट पर उपचुनाव होंगे इस वजह से यह दौरा राजनीतिक रूप से मायने रखता है। इससे पहले शिवराज सिंह का दौरा टल चुका है।

MP News शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Khandwa News Khandwa खंडवा खंडवा मेडिकल  कॉलेज The sootr news MP By Election Khandwa By Election Nand kumar singh chouhan नंदकुमार सिंह चौहान CM shivraj news