MP का नया इन्फ्रा: चारों महानगरों में रिंग रोड बनेगी, नर्मदा एक्सप्रेस वे भारतमाला में शामिल होगा

author-image
एडिट
New Update
MP का नया इन्फ्रा: चारों महानगरों में रिंग रोड बनेगी, नर्मदा एक्सप्रेस वे भारतमाला में शामिल होगा

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर थे। 22 सितंबर को उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इसमें मध्य प्रदेश के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट की बात हुई। मध्य प्रदेश के चारों महानगरों (भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर) में रिंग रोड बनेगी। इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) बनाएगा और ये काम एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा अटल एक्सप्रेस वे (चंबल) के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे और 900 किमी लंबे नर्मदा एक्सप्रेस वे को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा।

10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट इसी साल शुरू होंगे

बैठक में यह तय किया गया कि मध्य प्रदेश में इस साल 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू होंगे। गडकरी ने शिवराज के अनुरोध पर सेंट्रल रोड फंड से मध्य प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए इसी हफ्ते रिलीज करने की स्वीकृति भी दी।

1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी

गडकरी ने 16 सितंबर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किमी लंबे 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उन्होंने बुदनी से जुड़े तीन नेशनल हाईवे को भी मंजूरी दी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि केन्द्र सरकार के सहयोग से हम प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल बनाएंगे। बुदनी विधानसभा क्षेत्र 3 नेशनल हाईवे के बीच है। यदि तीनों को जोड़ा जाए तो 92 किमी सड़क की जरूरत होगी। शिवराज ने गडकरी से इस मार्ग को भी नेशनल हाईवे में जोड़ने का अनुरोध, जिसे केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी।

जबलपुर Madhya Pradesh CM Shivraj Singh रिंग रोड दिल्ली में मुलाकात इंदौर गडकरी से मिले शिवराज Jabalpur Build Ring Roads Bhopal Meet Nitin Gadkari Delhi Visit The Sootr Gwalior ग्वालियर भोपाल Indore NHAI