‘शिव’ का बड़ा ऐलान- जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं, उन्हें जमीन का टुकड़ा देंगे

author-image
एडिट
New Update
‘शिव’ का बड़ा ऐलान- जिन लोगों के पास रहने की जगह नहीं, उन्हें जमीन का टुकड़ा देंगे

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 सितंबर को बड़ा ऐलान किया। शिवराज ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भू-अधिकार योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है, उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकड़ा देंगे। इस तरह के लोगों को शहरों में मल्टीस्टोरी बनाकर दी जाएगी।

और क्या बोले शिवराज?

शिवराज में आगे ये भी कहा कि गरीबों की सेवा दरिद्रनारायण की सेवा है। माफिया से जमीन छुड़ा रहे हैं। ये जमीन गरीबों को दी जाएगी। गरीबों को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे।

सरकार की भू-माफिया पर कार्रवाई

24 सितंबर को इंदौर में ऐतिहासिक कार्रवाई हुई थी। पुलिस और प्रशासन ने तीन भूमाफिया भाइयों से करोड़ों की जमीन मुक्त कराई। दो मैरिज गार्डन समेत 50 दुकानों को जमींदोज किया गया। इंदौर की कार्रवाई में कीमत एक हजार करोड़ बताई जा रही है। वहीं, बुरहानपुर के नेपानगर स्टेशन के पास भी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, इसमें भू-माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

मध्य प्रदेश Announcement Madhya Pradesh गरीब सीएम का ऐलान CM Shivraj Singh Chouhan जमीन का टुकड़ा मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा piece of land The Sootr give do not have land