MP: CM शिवराज बोले- जान पर खेलकर नक्सलियों को मारने वाले जवानों को दिया जाएगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, सरकार देगी गैलेंट्री अवॉर्ड

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: CM शिवराज बोले- जान पर खेलकर नक्सलियों को मारने वाले जवानों को दिया जाएगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, सरकार देगी गैलेंट्री अवॉर्ड

BALAGHAT. मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने एनकाउंटर (Encounter) किया जिसमें 3 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों का संबंध विस्तार दलम प्लाटून-56 (Extension Dalam Platoon-56) और दड़ेकसा दलम (Dadeksa Dalam) से बताया जा रहा है। ये दोनों संगठन सालों से सक्रिय हैं। डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश (Nagesh) पर 15 लाख का इनाम था। वहीं एरिया कमांडर मनोज (Manoj) और महिला एरिया कमांडर रामे (Rame) पर 8-8 लाख का इनाम था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने तीनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की।







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022





मुख्यमंत्री ने खुशी जताई





बालाघाट के बहेला थाना इलाके में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। आपको बता दें कि ये इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। ASP बालाघाट ने इस ऑपरेशन को लीड किया। हॉकफोर्स और एमपी पुलिस के जवान भी ऑपरेशन में शामिल हुए। पुलिस को नक्सलियों के पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री और 12 बोर की एक्शन गन मिली है। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों मौके से फरार हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ऑपरेशन की सफलता पर खुशी जताई।







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा





मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की कि जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 'मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं। मध्य प्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है।'







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022





 



Balaghat बालाघाट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Home Minister Narottam Mishra गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा Encounter एनकाउंटर Naxalites Extension Dalam Platoon-56 Dadeksa Dalam Nagesh Manoj Rame नक्सलियों विस्तार दलम प्लाटून-56 दड़ेकसा दलम नागेश मनोज रामे