MP: शिवराज ने सभी कोरोना प्रतिबंध हटाए; अब क्या होगा, 10 पॉइंट्स में जानें

author-image
एडिट
New Update
MP: शिवराज ने सभी कोरोना प्रतिबंध हटाए; अब क्या होगा, 10 पॉइंट्स में जानें

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का न्यू नॉर्मल (New Normal) खत्म कर दिया गया यानी जिंदगी अब नॉर्मल (Normal) हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध (Ban) हटाने का ऐलान किया है। अब सभी कार्यक्रम पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने जनता को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।

शिवराज की घोषणा की 10 बातें

  • समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।

  • समस्त चल समरोह निकल सकेंगे। विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे। 
  • नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा। 
  • सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता से खुल सकेंगे। 
  • स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।
  • जिन लोगों को दोनों डोज लगी हों, वे दुकानदार मेले में दुकान लगा सकेंगे। 
  • हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डो लगवाना जरूरी है।
  • सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों और दर्शकों को कम से कम एक डोज लगी हो। 
  • कोविड-19 से बचाव के लिए प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं। 
  • सभी सरकारी कर्मचारियों को दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा।
  • BJP के लिए पहले से प्रतिबंध नहीं थे- कमलनाथ

    कमलनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के तमाम प्रतिबंध बीजेपी के लिए तो पहले से ही नहीं थे, अब बीजेपी के पिछले दिनों संपन्न भोपाल (Bhopal) के जम्बूरी मैदान के मेगा आयोजन के बाद आज से मध्यप्रदेश की आम जनता के लिए भी यह तमाम प्रतिबंध हटा लिए गए है। क्या सरकार ने इस निर्णय के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली है?

    MP CM Shivraj Singh Chouhan The Sootr corona restrictions शिवराज का ऐलान removes all programs full capacity मध्य प्रदेश से कोरोना प्रतिबंध खत्म शिवराज ने किए कोरोना प्रतिबंध खत्म मप्र से प्रतिबंध खत्म न्यू नॉर्मल से जिंदगी नॉर्मल