भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का न्यू नॉर्मल (New Normal) खत्म कर दिया गया यानी जिंदगी अब नॉर्मल (Normal) हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध (Ban) हटाने का ऐलान किया है। अब सभी कार्यक्रम पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने जनता को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
शिवराज की घोषणा की 10 बातें
- समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
BJP के लिए पहले से प्रतिबंध नहीं थे- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के तमाम प्रतिबंध बीजेपी के लिए तो पहले से ही नहीं थे, अब बीजेपी के पिछले दिनों संपन्न भोपाल (Bhopal) के जम्बूरी मैदान के मेगा आयोजन के बाद आज से मध्यप्रदेश की आम जनता के लिए भी यह तमाम प्रतिबंध हटा लिए गए है। क्या सरकार ने इस निर्णय के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली है?
कोरोना महामारी के तमाम प्रतिबंध भाजपा के लिये तो पहले से ही नही थे , अब भाजपा के पिछले दिनो संपन्न भोपाल के जम्बूरी मैदान के मेगा आयोजन के बाद आज से मध्यप्रदेश की आम जनता के लिये भी यह तमाम प्रतिबंध हटा लिये गये है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 17, 2021
ऐसा लग रहा है कि शिवराज सरकार ने जल्दबाज़ी में यह निर्णय लिया है।
ऐसे समय जब देश में 1, 28,455 एक्टिव केस है , पिछले 24 घंटे में देश में 10 हज़ार से अधिक केस सामने आये है , तीसरी लहर को लेकर विश्व भर में आशंका व्यक्त की जा रही है ,— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 17, 2021