भोपाल: कलेक्टर से बोले CM- जब मैं बोलूं तो तुम्हें बोलने का हक नहीं, सामने देखो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल: कलेक्टर से बोले CM- जब मैं बोलूं तो तुम्हें बोलने का हक नहीं, सामने देखो

Bhopal. सीएम शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर कलेक्टर पर नाराज हो गए। मीटिंग के बीच कलेक्टर प्रवीण सिंह की एक्टिविटी देख शिवराज ने प्रवीण को डांटते हुए कहा कि कलेक्टर बुरहानपुर, इधर-उधर मुंडी नहीं हिलाएं। सीधे, सामने देखें। प्रवीण, जब मैं बोल रहा हूं, तो तुम्हें बात करने का अधिकार नहीं है। हरेक की गतिविधि पर मेरी नजर रहती है।  




— TheSootr (@TheSootr) May 19, 2022

     



पट्टा वितरण का कार्यक्रम था



शिवराज 19 मई को भू-अधिकार योजना के तहत भू-अधिकार पत्र और स्थाई पट्‌टे वितरण के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हितग्राहियों समेत जनप्रतिनिधि और कलेक्टर्स भी शामिल हुए। सीएम का संबोधन पूरा होने वाला ही था कि बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की गतिविधि देखकर वे भड़क गए। सीएम ने मीटिंग के बीच ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी। इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे।



सड़क पर बच्चे भीख मांगते दिखे तो शर्म की बात



शिवराज ने कहा कि आपके शहर में अगर कोई बच्चा सड़क पर, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर भीख मांगते दिखे तो सबके लिए शर्म की बात है। इसलिए इन बच्चों को समझाएं। कलेक्टर की जवाबदारी है। तत्काल उनके आश्रय की व्यवस्था करें। उनकी पढ़ाई-भोजन और कपड़ों के खर्च की व्यवस्था हम करेंगे।



बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने निकलेंगे CM



शिवराज ने कहा कि विधायक, मंत्री, महापौर समेत सभी जनप्रतिनिधि एक-एक आंगनवाड़ी को गोद लें। इन बच्चों को सहयोग की बहुत जरूरत है। इसलिए मैं भी जल्द इन बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठे करने, एक दिन भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलने वाला हूं। मैं आचार संहिता लगने से पहले हाथ ठेला लेकर निकलूंगा कि मेरे बच्चों को खिलौने दो। जनता की भी कोई ड्यूटी है। सरकार और समाज दोनों मिलकर काम करेंगे और जरूरत को पूरा करेंगे। हम गांवों के किसानों से कहें कि आंगनवाड़ी के लिए 10-20 किलो अनाज दान दें। इस साल रेट बहुत अच्छे हैं। कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए।


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र मुख्यमंत्री collector कलेक्टर MP CM burhanpur बुरहानपुर IAS Praveen Singh Patta Distribution Shivraj Angers आईएएस प्रवीण सिंह पट्टा वितरण शिवराज का गुस्सा