भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) 14 जनवरी को निवाड़ी और अशोकनगर पहुंचे। यहां उन्होंने ओलावृष्टि (Hailstorm) से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से बात की, गले लगाकर उन्हें दिलासा दिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बेटी की शादी में दिक्कत नहीं आने देंगे: अशोकनगर के भजावन में प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान किसान की पत्नी को बिलखता देखकर भरोसा दिलाया। शिवराज ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में जहां किसानों का काफी नुकसान हुआ है और बिटिया की शादी है तो उसका भी इंतजाम हम करवाएंगे, ताकि कोई दिक्कत न आए। किसान भाई बिल्कुल भी चिंता न करें। मैं अफसरों से सीधा कह रहा हूं कि फसलों के नुकसान (Crop Loss) का सर्वे ईमानदारी से करना। एक-दो प्रतिशत मुआवजा ज्यादा लिखना पड़े तो लिख देना। कम लिख दिया तो मैं नौकरी करने के लायक नहीं रहने दूंगा। संकट की घड़ी में हम किसान भाइयों के साथ खड़े हैं।
बीमा कंपनी 25% एडवांस देगी: मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इस बार हमने फसल बीमा (Crop Insurance) अलग तरीके से किया है। जो भी नुकसान होगा, उसका 25% बीमा कंपनी को एडवांस देना पड़ेगा, आकलन बाद में होता रहेगा। बाकी 75% आकलन पूरा होने के बाद दिया जाएगा। जिनका नुकसान हुआ है, उनकी कर्ज वसूली स्थगित कर अल्पावधि ऋण (Short Term Loan), मध्यावधि ऋण में बदला जाएगा और उसका ब्याज भी सरकार भरेगी। किसान परेशान ना हों। गाय-भैंस की मौत पर 30 हजार रुपए और बछड़ा-बछिया के लिए 10 हजार रुपए, भगवान न करे कि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो, लेकिन ऐसी असामयिक मृत्यु पर परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी।
शिवराज ने कहा कि मैं जानता हूं कि किसान भाई दिन और रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना एक करते हैं। कर्जा लेकर खाद डालते हैं, बीज डालते हैं। अकेले पानी से ही नहीं, पसीने से भी फसलों को सींचते हैं। तब जाकर अन्न के दाने आते हैं और वही हमारे बच्चों की और हमारी जिंदगी चलाते हैं। 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान जिन किसानों का हुआ है, उन्हें 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि दी जाएगी। किसान भाई बिल्कुल भी चिंता न करें।