MP: CM बोले- स्कूल खोलने का फैसला विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद होगा

author-image
एडिट
New Update
MP: CM बोले- स्कूल खोलने का फैसला  विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद होगा

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 29 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन से वर्चुअल इस बैठक में शामिल हुए। 



स्कूलों को खोलने पर चर्चा हुई : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के एक्टिव केस तीन दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। स्कूल खोलने के संबंध में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूलों को खोलने पर चर्चा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा। विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी। विचार-विमर्श करने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अभी 67 हजार 945 एक्टिव केस हैं। देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है। अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं।



होम आइसोलेशन के मरीजों का ध्यान रखें : मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के मरीजों को आवश्यक समझाइश और दवाइयां समय पर दी जाएं। होम आइसोलेशन से अस्पतालों में मरीज बहुत कम संख्या में भेजे गए हैं। 15-17 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन अच्छा कार्य हुआ है। वर्तमान में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा है। सीहोर सहित अन्य जिलों में अचानक पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है। आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के प्रकरणों में कमी आने की संभावना है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की स्थिति और उपचार व्यवस्थाओं का प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि अभी 72 लोग ऑक्सीजन बैड पर हैं और 150 आईसीयू में हैं। स्थिति नियंत्रण में है।     


Dr. Prabhuram Chaudhary Raisen मुख्यमंत्री schools will open Bhopal चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Medical Education Minister Vishwas Sarang समीक्षा बैठक शिवराज सिंह चौहान review meeting डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन भोपाल स्कूल खुलेंगे Chief Minister SHIVRAJ SINGH CHOUHAN