MP: सिवनी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया, 2 आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: सिवनी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया, 2 आदिवासियों को पीट-पीटकर मार डाला

Seoni. MP के सिवनी में मंगलवार को मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। गौ तस्करी के शक में उग्र लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं एक घायल है। मौत की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मामला कुरई थाना अंतर्गत बादल पार चौकी क्षेत्र का है। कई किलो मीटर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। कांग्रेस का आरोप है कि इस हत्याकांड में बजरंग दल के लोग शामिल हैं।




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 3, 2022



आदिवासी समुदाय में आक्रोश



कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक घर में गौ हत्या कर मांस निकाले जाने की सूचना मिली। इस पर कुछ लोग वहां पहुंचे और जिन पर शक था उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। इसके बाद 2 मई की सुबह जब आदिवासी समुदाय को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आकर चक्का जाम कर दिया। कुरई से कांग्रेस विधायक अर्जुन माकोड़िया सहित अनेक लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया है। सड़क के दोनों ओर कई किलो मीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन ने लोगों को समझाया, मगर भीड़ की मांग है कि पीड़ित परिवार को नौकरी के अलावा एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 3, 2022



बजरंग दल पर लगे आरोप



कांग्रेस का आरोप है कि सिवनी जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या की एवं एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह माकोड़िया धरने पर बैठे और बोले, शिवराज जी, ये जंगलराज नहीं तो क्या है..? वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है, इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवारजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है।




— MP Congress (@INCMP) May 3, 2022



उच्च स्तरीय जांच की मांग की



कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सिवनी जिले के दो आदिवासी युवकों की हत्या तथा एक आदिवासी युवक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना को अत्यंत दुखद बताया है। इस दमन और उत्पीड़न की घटना की गंभीरता को देखते हुए कमलनाथ ने तीन वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी गठित की है, जो घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेगी और घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेगी।



कमेटी के सदस्य-



1.श्री ओंकार सिंह मरकाम (विधायक)



2. श्री डॉ.अशोक मार्सकोले (विधायक)



3.श्री नारायण पट्टा (विधायक)




— Puneet Kapoor (@PuneeetKapooor) May 3, 2022


मॉब लिंचिंग BJP Mob Lynching कमलनाथ बजरंग दल बीजेपी कांग्रेस सिवनी CONGRESS Bajrang Dal ADIVASI Kamal Nath जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे हत्या seoni Jabalpur Nagpur National Highway murder आदिवासी