छतरपुर. यहां 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 15 महीने की दिव्यांशी को 16 दिसंबर की देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बचाव अभियान (Rescue Operation) दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ था, जो रात करीब 1 बजे तक चला। बच्ची को निकालने के लिए पुलिस, एसडीआईआरएफ (SDIRF) के साथ ही सेना के जवान बोरवेल के पास की मिट्टी को हटाने में जुटे रहे। आखिरकार मेहनत रंग लाई और बोरवेल से दिव्यांशी बाहर निकलकर चहक उठी। दिव्यांशी को बाहर आता देख वहां मौजूद भीड़ खुशी में चिल्लाई। मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।
ऐसे बाहर आई बच्ची
दोपहर में जब से बचाव अभियान चल रहा था, तभी से लोग खड़े हुए थे। अफसर भी यहां पहुंच गए थे। सभी को इंतजार था कि कब बच्ची बाहर आएगी। जैसे ही टीम उसे गोद में लेकर बाहर आई, भीड़ ने खुशी में नारे लगाए।
#WATCH | One-year-old girl was rescued following an operation after she fell into nearly 15 feet deep borewell in Chhatarpur, Madhya Pradesh yesterday
Army personnel have also extended their hands to local police and district administration in the rescue operation pic.twitter.com/AiIhsL4b7D
— ANI (@ANI) December 16, 2021
क्या था मामला?
मामला छतरपुर के नया क्षेत्र के दोनी गांव का है। 16 दिसंबर को दिव्यांशी खेलते-खेलते सूखे बोरवेल (Girl fell into the borewell in chhatarpur) में गिर गई। बोरवेल के अंदर से रोने की आवाज आई, तब जाकर परिजन को बच्ची के गिरने का पता चला। उन्होंने मौके पर बच्ची को निकालने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे।