MP: छतरपुर में बोरवेल में गिरी 15 महीने की बच्ची को निकाला, 10 घंटे चला रेस्क्यू

author-image
एडिट
New Update
MP: छतरपुर में बोरवेल में गिरी 15 महीने की बच्ची को निकाला, 10 घंटे चला रेस्क्यू

छतरपुर. यहां 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 15 महीने की दिव्यांशी को 16 दिसंबर की देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बचाव अभियान (Rescue Operation) दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ था, जो रात करीब 1 बजे तक चला। बच्ची को निकालने के लिए पुलिस, एसडीआईआरएफ (SDIRF) के साथ ही सेना के जवान बोरवेल के पास की मिट्‌टी को हटाने में जुटे रहे। आखिरकार मेहनत रंग लाई और बोरवेल से दिव्यांशी बाहर निकलकर चहक उठी। दिव्यांशी को बाहर आता देख वहां मौजूद भीड़ खुशी में चिल्लाई। मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।

ऐसे बाहर आई बच्ची

दोपहर में जब से बचाव अभियान चल रहा था, तभी से लोग खड़े हुए थे। अफसर भी यहां पहुंच गए थे। सभी को इंतजार था कि कब बच्ची बाहर आएगी। जैसे ही टीम उसे गोद में लेकर बाहर आई, भीड़ ने खुशी में नारे लगाए।

क्या था मामला?

मामला छतरपुर के नया क्षेत्र के दोनी गांव का है। 16 दिसंबर को दिव्यांशी खेलते-खेलते सूखे बोरवेल (Girl fell into the borewell in chhatarpur) में गिर गई। बोरवेल के अंदर से रोने की आवाज आई, तब जाकर परिजन को बच्ची के गिरने का पता चला। उन्होंने मौके पर बच्ची को निकालने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे।

MP मध्य प्रदेश Chhatarpur छतरपुर The Sootr बोरवेल में गिरी बच्ची borewell बचाव अभियान रेस्क्यू 15 Months old girl rescued बचाया