छतरपुर में फरार ठेकेदार के फार्म हाउस पर JCB चलाई, आरोपी कांग्रेस का जिला सचिव

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छतरपुर में फरार ठेकेदार के फार्म हाउस पर JCB चलाई, आरोपी कांग्रेस का जिला सचिव

छतरपुर. पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस और प्रशासन एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। 28 मार्च को छतरपुर के सटई इलाके के कसार में अब्दुल समीर उर्फ भैया ठेकेदार के आलीशान फार्म हाउस को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। अब्दुल समीर हत्या के प्रयास के मामले में फिलहाल फरार हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।





पुलिस ने ये कहा: अब्दुल समीर ऐसा आरोपी है, जिनकी रिपोर्ट दर्ज करवाने में लोग डरते हैं। 28 मार्च की सुबह से ही जिले के सारे थाना प्रभारी (TI) और भारी पुलिस बल फार्म हाउस को तोड़ने पहुंचा था। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। करीब 3 घंटे के बाद फार्म हाउस जमींदोज कर दिया गया। 





कितनी जमीन पर बना था फॉर्म हाउस: 8 एकड़ जमीन है, जिसमे खेती भी होती थी। प्रशासन ने जमीन से अतिक्रमण भी हटाया। आरोपी कांग्रेस का जिला महासचिव हैं। पुलिस का कहना है, इस तरह का अभियान जारी रहेगा। गुंडे और बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से गुंडे-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।





माफिया पर सख्त सरकार: गुंडे, माफिया, सूदखोरों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती बरतने के दो टूक आदेश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन जेसीबी से अवैध कब्जे को हटाने पहुंच रहा है।



Chhatarpur फरार ठेकेदार फार्म हाउस माफिया पर कार्रवाई Absconding Contractor मप्र मुख्यमंत्री Action on Mafia प्रशासन जेसीबी छतरपुर farm house MP CM शिवराज सिंह चौहान jcb administration SHIVRAJ SINGH CHOUHAN