छतरपुर के पुजारी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, समर्थक बोला- ऐसा कुछ नहीं हुआ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छतरपुर के पुजारी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, समर्थक बोला- ऐसा कुछ नहीं हुआ

हिमांशु अग्रवाल, छतरपुर. यहां के खजुराहो में एक महिला के ब्रहामेश्वर धाम के पुजारी पर रेप का आरोप लगाया है। इसके बाद खजुराहो पुलिस ने ब्रह्मेश्वर धाम के पुजारी लवलेश तिवारी को हिरासत में लिया है। पुजारी पर एक पटेल परिवार की महिला ने आरोप लगाया कि उसे संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी। संतान प्राप्ति की चाह में वह धाम जाया करती थी, जहां पुजारी ने उसके साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। 



पुजारी काफी मशहूर: खजुराहो थाना क्षेत्र के लखेरी गांव में ब्रह्मेश्वर धाम का पुजारी लवलेश पिछले कुछ महीने से अपने चमत्कारों के लिये मशहूर हैं। लोगों का कहना है कि धाम पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को पुजारी चमत्कार दिखाते थे, जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हो रहे थे।



पुलिस ने ये कहा: महिला के आरोपों के बाद मामले में नया मोड़ आया है। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी बाबा का मामला जांच में लिया गया है।  महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। लोगों से बयान लिए जा रहे हैं और जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। 



बाबा के समर्थक की अपनी दलील: बाबा के समर्थक का कहना है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। जब वह महिला धाम में आई थी, मैं बाबा के पास में ही था।


Chhatarpur पीड़ित रिपोर्ट पुजारी ब्रह्मेश्वर धाम Victim Report Khajurao छतरपुर Prist रेप आरोपी Brahmeshwar Dham खजुराहो Rape Accused