छिंदवाड़ा: सांप पकड़ने वाला ही दंश का शिकार, रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने डसा, अस्पताल में मौत

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा: सांप पकड़ने वाला ही दंश का शिकार, रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने डसा, अस्पताल में मौत

छिंदवाड़ा. यहां एक सांप पकड़ने वाले (Snake Catcher) की सांप पकड़ने के दौरान ही मौत हो गई। इस स्नैक कैचर का वीडियो सामने आया है, जो उसका सांप पकड़ने का आखिरी वीडियो (Last Video) बन गया। वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति को सांप को काबू करने में काफी मुश्किलें आ रही थीं। रेस्क्यू के दौरान ही स्नेक कैचर को सांप ने डस (Snake Bite) लिया। थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया। बाद में अस्पताल उसने दम तोड़ दिया।

सांप के साथ अठखेलियां करता रहा, तभी सांप ने काटा

घटना 29 सितंबर की है। इसका अब वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि परासिया (Parasia) के न्यूटन मोहल्ले में सर्पमित्र संतराम (43) ईंटों के पास से कोबरा (Cobra) को पकड़े हुए था। वह कुछ देर सांप के साथ अठखेलियां करता रहा।

सांप को पकड़ने के बाद संतराम उसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखने की कोशिश की। सांप उसके हाथ में लिपट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इसी दौरान उसे सांप ने काटा था। सर्पदंश के बाद भी संतराम ने उसे पकड़कर ही रखा। संतराम ने किसी तरह से सांप को डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। वह बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

दो साल से सांप पकड़ रहा था

संतराम 2 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहा था। वह मजदूरी भी करता था। जब कभी सांप पकड़ने के लिया बुलावा आता तो वह चल पड़ता। करीब 1 साल पहले भी उसे रेस्क्यू (Rescue) के दौरान सांप ने डंस लिया था। तब सही समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गया था। 

Madhya Pradesh छिंदवाड़ा Chhindwara The Sootr SNAKE CATCHER victim died in hospital bite cobra bitten during the rescue सांप पकड़ने वाले की सांप के काटने से मौत सांप काटने का वीडियो