गुना. जनता से मुखातिब होने के दौरान कांग्रेस (Congress) विधायकों के लगातार बिगड़े बयान सामने आ रहे हैं। 4 सितंबर को चाचौड़ा विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह किसानों की समस्याओं और महंगाई को लेकर पदयात्रा निकाली। इससे पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथी का फोन आया कि एसडीएम पैदलयात्रा और सभा को लेकर आवेदन नहीं ले रहा। मैंने गुना कलेक्टर को फोन लगाया कि हम किसानों के हित, सम्मान और हक की आवाज उठाना चाहते हैं, लिहाजा हम भलमनसाहत में आपसे पूछना चाहते हैं। कलेक्टर, जनता के सामने तुम्हारी औकात क्या है, तुम कौन हो। तुम्हारे जैसे कई कलेक्टर आए और कई कलेक्टर गए और आगे भी आएंगे-जाएंगे। मधुसूदनगढ़ की जनता और मजदूर कई पीढ़ियों से यहां रह रही है, आगे भी यहीं रहेंगी। तुम्हारी औकात क्या है?
बीजेपी पर जमकर बरसा दिग्विजय का परिवार
पैदलयात्रा के दौरान मंच पर पहले राघौगढ़ विधायक जयवर्धन और उनके बाद चाचा विधायक लक्ष्मण बीजेपी सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर बरसे। कहा कि भाजपा को सभा की अनुमति दे दी जाती है। तब कोरोना संक्रमण नहीं फैलता। कोरोना कांग्रेस की रैली या फिर किसानों की आवाज उठाने से फैलता है। आज कांग्रेसी 15 किलोमीटर पैदल चलकर आए है। कोरोना नहीं फैलेगा।
अधिकारी जनता के नौकर हैं
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण ने ये भी कहा कि चीफ सेक्रेटरी, कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ जनता के नौकर हैं। जनता मालिक है। यह प्रजातंत्र खून बहाकर हासिल किया है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह संघी घरों में दुबके रहते थे। इस इतिहास को बीजेपी के कई नेताओं ने स्वीकार किया है। बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है और ना ही अधिकारियों से। स्वतंत्रता संग्राम से पहले संघी अंग्रेजों के गुर्गे थे। एक एसडीएम आया था, जो बड़ा टेढ़ा चला था। अब बिल्कुल ठीक हो गया है। अब हमारी पार्टी का कोई आदमी जाता है, तो कहता है कि साहब चाय पीजिए। अब यही हम राघौगढ़ में चाहते हैं कि कांग्रेस के व्यक्ति और जनता का स्वागत अधिकारी खड़े होकर करें।
500 करोड़ में सिंधिया के जयचंदों को खरीदा
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार को 17 महीने हो गए हैं। आज बढ़ती महंगाई की वजह से जनता परेशान है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने 500 करोड़ रुपए में खरीदा। साथ ही जयचंद विधायकों को भी खरीदकर पैसों के बल पर सरकार बनाई। पटवारी आज सर्वे के नाम पर किसानों से पैसे मांगते है।