कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का शिवराज सरकार को अल्टीमेटम, बोले- 2 हफ्ते में पीएससी नतीजे नहीं आए तो भूख हड़ताल करूंगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का शिवराज सरकार को अल्टीमेटम, बोले- 2 हफ्ते में पीएससी नतीजे नहीं आए तो भूख हड़ताल करूंगा

BHOPAL. मध्य प्रदेश की सियासत में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है। 21 सितंबर से जारी युवाओं के आंदोलन में अब कांग्रेस भी आर-पार की लड़ाई करने के मूड में है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दिया है। पटवारी का कहना है कि अगर दो हफ्ते में युवाओं की भर्ती और पीएससी रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानीं गई तो वह पीएससी दफ्तर के सामने हड़ताल करेंगे।



पटवारी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से संज्ञान लेने को कहा



विधायक जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मध्य प्रदेश में जो लगातार घोटाले किए जा रहे हैं, उनके संज्ञान में ला रहा हूं। देश में हमारा पहला राज्य है, जिसमें व्यापमं जैसा कांड हुआ। हमारे राज्य में पीएससी के एग्जाम में मेनुपुलेशन होता है, पीएससी के पेपर सेट करने में भी सेटिंग होती है। पीएससी के इंटरव्यू में अपने-अपने को दिया, अपने-अपने को पाया जैसा मामला चल रहा है। इसमें भ्रष्टाचार चल रहा है। इसकी कॉपियां भी मैनुपुलेट की जाती हैं। इसके बाद भी लाखों पद पीएससी के माध्यम से खाली पड़े हैं। इसको लेकर छात्र लगातार आंदोलित हैं। दो दिन पहले छात्रों का साथ शिवराज सरकार ने क्या बर्बरता की, ये पूरे प्रदेश ने देखी। 



प्रधानमंत्री जी, आप इस पूरी भावना को संज्ञान में लें। ना तो प्रदेश में बैकलॉग के पद भरे जा रहे हैं और ना ही छात्रवृत्ति दी जा रही है। छात्रों पर जितना कुठाराघात मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है, विश्व में ऐसा कहीं नहीं हो रहा। पूरी भावना को समझते हुए प्रधानमंत्री जी, आप मुख्यमंत्री को निर्देश दें। एक महीने से छात्र आंदोलित है, पर उनके (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) के कान में जूं नहीं रेंगी। अगर आपने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) संज्ञान नहीं लिया, अगर दो हफ्ते में पीएससी के रिजल्ट नहीं आए तो मैं पीएससी के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा। मैं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इसलिए छात्रों का समर्थक हूं क्योंकि वे तो हमारा भविष्य हैं। हमारा दल छात्रों की इस भावना के साथ है।




— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 11, 2022



मध्य प्रदेश के युवाओं का आंदोलन



करीब 200 युवा 2 अक्टूबर को इंदौर से पैदल भोपाल के लिए निकले थे, 8 अक्टूबर को भोपाल पहुंचे और 9 अक्टूबर को धरना दिया। पहले तो ये जहां रुके थे, वहां पुलिस ने इन्हें नजरबंद कर दिया। किसी तरह कुछ लालघाटी, तो कुछ भदभदा तक पहुंच गए। उन्हें वहीं पर रोक दिया गया। इधर, NSUI ने उनके समर्थन में पीईबी के सामने प्रदर्शन किया। सभी को भोपाल के चिनार पार्क में खुली जेल में रखा गया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों के साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भी गिरफ्तार किया गया। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले युवाओं ने इंदौर में 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दीनदयाल पार्क (भोलाराम) चौराहे पर छात्रों ने भर्ती सत्याग्रह किया था। ये छात्र NEYU के बैनर तले ही इंदौर से भोपाल आए थे। 


कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी Congress MLA Jitu Patwari जीतू पटवारी प्रदर्शन एमपी कांग्रेस न्यूज पटवारी शिवराज सरकार चेतावनी Jitu Patwari Protest Patwari Warn Shivraj Govt mp congress news