MP: पंचायत से लेकर प्रदेश तक प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग के मामले की सूची तैयार करेगी कांग्रेस, जेपी धनोपिया को मिली जिम्मेदारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP: पंचायत से लेकर प्रदेश तक प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग के मामले की सूची तैयार करेगी कांग्रेस, जेपी धनोपिया को मिली जिम्मेदारी

BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Madhya Pradesh Congress) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव (Municipal elections) को लेकर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम संदेश जारी किया। कमलनाथ का संदेश (Message) अधोलिखित है-





मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान (Voting) और पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतगणना तक सम्पन्न हो चुकी है। चुनावों में कांग्रेस को लगातार जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। पंचायत चुनावों के परिणामों में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है। कांग्रेस को जनता के मिल रहे इस समर्थन से प्रदेश में बैठी सौदे की सरकार चुनावों में जीत के लिए हर हथकंडे अपनाकर चुनाव परिणाम अपने पक्ष में कराना चाहती है। प्रदेश में बीजेपी को जनता का समर्थन नहीं मिलने के कारण बौखलाहट में उसे अब पुलिस, पैसा और प्रशासन की आवश्यकता पड़ रही है और वो अब खुल कर इनका दुरुपयोग कर रही है, ताकि किसी तरह से चुनाव परिणाम उनके पक्ष में हो जाए।





कांग्रेसजन पर हो रही द्वेषवश कार्रवाई- कमलनाथ





स्थानीय निकाय के चुनावों में अनेक स्थानों पर कानून के राज के विपरीत जाकर जानबूझकर अनियमित, पक्षपातपूर्ण और ज्यादतीपूर्ण कार्रवाई किए जाने के समाचार मुझे प्राप्त हुए हैं। अनेक स्थानों पर पुलिस और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस के प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर सत्ता पक्ष के कहने पर द्वेषवश कानून से परे जाकर कार्रवाई किए जाने और सत्ता पक्ष के समर्थन में खुलकर गलत काम करने और परदे के पीछे से समर्थन करने की भी सूचनायें भी मुझे मिली है।





स्वतंत्र और निष्पक्ष  चुनाव बाधित हुआ- कमलनाथ





बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना, धनबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करना, नामांकन नहीं करने देना, मतदान केंद्रों पर अनियमितताएं, कांग्रेसी और अन्य प्रत्याशियों के चुनाव जीतने पर बीजेपी को समर्थन करने के लिए दवाब बनाया जाना और कांग्रेस प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर गलत और झूठी कार्रवाई कराना, झूठे मुकदमे कराना और तंत्र द्वारा कानून का पालन नहीं करते, इसमें सत्ता पक्ष का असंवैधानिक सहयोग करना, ऐसे बहुत से विषयों पर सूचनाएं व घटनाएं मुझे बताईं गई हैं। ऐसी घटनाओं और गलत कार्रवाईयों के कारण स्वतंत्र और निष्पक्ष  चुनाव बाधित हुआ और लोकतंत्र की हत्या करने के प्रयासों में सहयोग किया गया है।





इन सब विषयों को संज्ञान में लेते हुए मैंने नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी संबंधितो और प्रभारियों से पूरी चुनाव प्रक्रिया में ज्यादती पूर्ण कार्यवाहियों और गलत लाभ पहुंचाने की घटनाओं पर शिकायत और जानकारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भेजने और उसकी सूची बनाने के निर्देश मैंने दिए हैं।





सभी प्रभावित, पीड़ित, ज्यादती और अन्याय की जानकारी/शिकायत भेजें। इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि उनके चुनाव के संबंध में किस स्तर पर, किस तरह की गड़बड़ियां एवं अनियमिततायें जानबूझकर की गई हैं ? बूथ से लेकर जिले तक/राज्य तक किस अधिकारी ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है? कहां सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनावों को अन्यायपूर्ण रूप से प्रभावित किया गया है ? किन कर्मचारी या अधिकारियों ने अपने संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करते हुए पक्षपातपूर्ण काम किया है। इसकी शिकायत, संबंधित व्यक्ति का नाम, पदनाम और पदस्थी के जिले आदि सहित जानकारी भेजी जाए। कांग्रेस पार्टी पूरी जानकारी और सूची तैयार करेगी।





वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं शिकायत





गांव और शहर के सभी पदाधिकारी पीसीसी में चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया को अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी शिकायत और जानकारी लिखित में भेजें और वॉट्सऐप करें। नेता और कार्यकर्ता लिखित में जानकारी श्री धनोपिया को भेजने के साथ 9425983398 नंबर पर वॉट्सऐप करके भी शिकायत दर्ज कराएं। सभी को यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि 15 महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है, जो कर्मचारी और अधिकारी आज  पद का दुरुपयोग कर अन्याय करते हुए, पक्षपात करते हुए , ज्यादती भरी कार्रवाई कर रहे हैं, 15 महीने बाद उन सब का इंसाफ होगा।



कमलनाथ Kamal Nath शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN BJP बीजेपी मतदान Voting Municipal elections Madhya Pradesh Congress President Message नगर निकाय चुनाव मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष संदेश