भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। 24 घंटे में 594 कोरोना केस (Corona Cases) मिले। एक्टिव केस (Active Cases) बढ़कर 1544 हो गए। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में एक मौत रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।
उधर, भोपाल में ACS पशुपालन जेएन कंसोटिया, पत्नी और बेटी समेत संक्रमित मिले। वे 4 जनवरी को कैबिनेट बैठक में शामिल थे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर संक्रमित हो गए। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में भी वे संक्रमित हुए थे। इंदौर में 319 मरीज सामने आए हैं। भोपाल में 126 मरीज मिले हैं। प्रशासन ने 92 ही बताए हैं। दरअसल, बाकी पॉजिटिव मिले मरीज दूसरे शहरों से हैं।
प्रदेश के बड़े शहरों की स्थिति
- जबलपुर: 23 नए संक्रमित मिले। मेडिकल कॉलेज के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती 72 और 45 साल के दो मरीजों की मौत हुई है। कोविड जैसे लक्षण होने पर दोनों को यहां एडमिट कराया गया था। प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।
दो शहरों में सख्ती: भोपाल की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय हुआ कि 5 जनवरी से बिना मास्क (without mask) घूमने पर अब 200 रुपए फाइन (fine) लगेगा। नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा। इंदौर में शादियों में 200 तो शवयात्रा में सिर्फ 50 लोग ही शामिल करने, कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर अब राज्य सरकार को फैसला लेना हैं। यहां अभी 820 एक्टिव केस हैं।