MP में कोरोना: 24 घंटे में 594 केस, एक्टिव मामले 1544; मंत्री-अफसर संक्रमित

author-image
एडिट
New Update
MP में कोरोना: 24 घंटे में 594 केस, एक्टिव मामले 1544; मंत्री-अफसर संक्रमित

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। 24 घंटे में 594 कोरोना केस (Corona Cases) मिले। एक्टिव केस (Active Cases) बढ़कर 1544 हो गए। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में एक मौत रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।



उधर, भोपाल में ​​​​​​ACS पशुपालन जेएन कंसोटिया, पत्नी और बेटी समेत संक्रमित मिले। वे 4 जनवरी को कैबिनेट बैठक में शामिल थे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर संक्रमित हो गए। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में भी वे संक्रमित हुए थे। इंदौर में 319 मरीज सामने आए हैं। भोपाल में 126 मरीज मिले हैं। प्रशासन ने 92 ही बताए हैं। दरअसल, बाकी पॉजिटिव मिले मरीज दूसरे शहरों से हैं।



प्रदेश के बड़े शहरों की स्थिति




  • जबलपुर: 23 नए संक्रमित मिले। मेडिकल कॉलेज के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती 72 और 45 साल के दो मरीजों की मौत हुई है। कोविड जैसे लक्षण होने पर दोनों को यहां एडमिट कराया गया था। प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।


  • इंदौर: एक और मरीज की मौत हुई है। 15 दिन में कोरोना ने 4 की जान ले ली। MGM के 3 रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित मिले। 820 एक्टिव मरीज हो गए हैं। संक्रमण दर 3.91% पर पहुंच गई। ओमिक्रॉन के 9 मरीज बताए जा रहे हैं। अरबिंदो के ICU में भर्ती एक मरीज में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कुछ और लोगों में भी इसके पाए जाने की आशंका है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी दिल्ली में पेंडिंग है। इसके पहले 1 जून 2021 को 338 मरीज मिले थे।

  • ग्वालियर: 64 संक्रमित मिले। 58 मामले तो दूसरे शहरों से हैं। तीन दिन पहले SP ऑफिस में महिला संक्रमित मिली थी। SP ऑफिस के 50 कर्मचारियों के सैंपल की जांच कराई गई, 7 पॉजिटिव मिले। जनकगंज डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉक्टर के संक्रमित मिलने के बाद उनके स्टाफ की ANM, स्टाफ नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर भी पॉजिटिव निकले। शिवपुरी में 12 नए मरीज मिले हैं। 11 ITBP के जवान हैं। दतिया में कलेक्टर का सुरक्षागार्ड और ड्राइवर समेत 4 संक्रमित मिले हैं। श्योपुर, मुरैना और भिंड में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

  • सागर: 6 महीने बाद एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी। 

  • उज्जैन: 22 नए संक्रमित मिले। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा भी संक्रमित आए हैं। रतलाम में 2 और खंडवा में 7 मरीज मिले हैं।



  • दो शहरों में सख्ती: भोपाल की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय हुआ कि 5 जनवरी से बिना मास्क (without mask) घूमने पर अब 200 रुपए फाइन (fine) लगेगा। नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा। इंदौर में शादियों में 200 तो शवयात्रा में सिर्फ 50 लोग ही शामिल करने, कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर अब राज्य सरकार को फैसला लेना हैं। यहां अभी 820 एक्टिव केस हैं।


    इंदौर पॉजिटिव Positive एक्टिव केस ग्वालियर जबलपुर Gwalior MP Active Cases गोविंद राजपूत Jabalpur Corona Minister Govind Rajpoot Bhopal मध्य प्रदेश में कोरोना भोपाल मंत्री corona cases अफसर Officer Minister The Sootr Indore
    Advertisment