MP: दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस की VIP सुरक्षा में घोड़ी चढ़ा सेहरा

author-image
एडिट
New Update
MP: दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस की VIP सुरक्षा में घोड़ी चढ़ा सेहरा

नीमच. मध्यप्रदेश (Neemuch) के नीमच (Neemuch) जिले में एक दलित दूल्हे (Dalit groom) को घोड़ी पर चढ़ने से रोका गया। इस पर मामला गरमा गया। ग्राम सारसी (Sarsi) में मीणा समाज (Meena Samaj) व मेघवाल समाज (Meghwal Samaj) के लोग मंदिर के सामने बिंदौली निकालने को लेकर आमने-सामने हो गए। 27 जनवरी को मेघवाल समाज के राहुल पुत्र फकीरचंद मेघवाल की शादी हो रही थी। दबंगों से डरे परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मांगी। पुलिस ने सुरक्षा बल तैनात करके बिंदौली निकलवाई। डीजे की धुन पर धूम धड़ाके के साथ बिंदौली की निकासी कराई। 



दूल्हा संविधान की किताब लेकर घोड़ी चढ़ा :विवाद की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या पुलिस बल पहुंच गया। इसमें एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार एमएल वर्मा, थाना प्रभारी केएल डांगी, कुकडेश्वर थाना प्रभारी संदीप तौमर, रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र चौहान, निरीक्षक फतेह सिंह आंजना, एमएच आजाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित थी। दूल्हा राहुल मेघवाल की बिंदौली पुलिस बल की उपस्थिति में शुरू हुई। दूल्हा घोड़ी पर सवार हाथ में संविधान की पुस्तक लिए बैठा था। गांव में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए थे। गांव में हर रूट पर जवान दिखे। आगे पुलिस जवान फ्लैग मार्च करते हुए तो बारात में बाराती डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुए चल रहे थे। वहीं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील रस्तोगी उज्जैन से अपने साथियों के साथ गांव सारसी पहुंचे। यहां समाज के लोगों ने उनका साफा व पुष्पहारों से स्वागत किया। इस दौरान भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे भी लगे। शांतिपूर्ण तरीक़े से बिंदौली निकली जिस पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। 



धमकी मिली थी : भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में संविधान का पालन होना चाहिए। हमने ऊंच-नीच से परे रहकर ही बिंदौली निकाली। प्रशासन का सहयोग रहा। दूल्हे राहुल मेघवाल ने कहा कि शादी के कुछ दिन पहले ही गांव के मीणा समाज के कुछ लोगों ने बिंदौली नहीं निकालने की धमकी दी थी। मेरे पिताजी ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल (Collector Mayank Agarwal) को स्थित से अवगत कराया था। 21वीं सदी में भी पुलिस की मौजूदगी में बारात निकालना पड़े, ये ठीक बात नहीं है। इसके बाद आज प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से मेरी बिंदौली गांव में निकली, मैं प्रशासन के सभी अधिकारियों का आभारी हूं।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Neemuch नीमच भीम आर्मी Bhim Army Collector Mayank Agarwal कलेक्टर मयंक अग्रवाल Sarsi Dalit groom Meena Samaj Meghwal Samaj दलित दूल्हे सारसी मीणा समाज मेघवाल समाज