मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट: दतिया में 3 बच्चे जख्मी, खेल-खेल में बैटरी में तार जोड़ दिया था

author-image
एडिट
New Update
मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट: दतिया में 3 बच्चे जख्मी, खेल-खेल में बैटरी में तार जोड़ दिया था

दतिया. यहां मोबाइल बैटरी (Mobile Battery) में धमाके से एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए। बच्चों ने खेल-खेल में बैटरी में तार जोड़ दिया था। ब्लास्ट के बाद बैटरी के टुकड़े बच्चों के शरीर में धंस गए। तीनों को जिला अस्पताल (District Hospital) में एडमिट कराया गया। फिलहाल बच्चों की हालत ठीक है।

ऐसे हुई दुर्घटना

हादसा दतिया में तलैया मोहल्ला में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर पर हुआ। उनका 11 साल का बेटा सुमित 27 अक्टूबर शाम करीब 7.30 बजे ट्यूशन से घर लौटा। घर पर खेलते समय उसे मोबाइल की पुरानी बैटरी मिल गई। इसी दौरान चचेरे भाई-बहन गौरव खरे (7) और रमन खरे (6) भी वहां आ गए। तीनों बच्चे बैटरी से खेलने लगे। खेलते समय बच्चों ने एक तार लिया और इसे बैटरी के पॉइंट में दोनों तरफ लगा दिया। तार के जोड़ते ही बैटरी में धमाका हो गया। बैटरी फटने से उड़े उसके पार्ट्स (Battery Parts) बच्चों के शरीर में घुस गए।

मध्य प्रदेश बैटरी में तार जोड़ा MP 3 बच्चे जख्मी मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट wired the battery 3 children injured mobile battery The Sootr Datia Blast दतिया
Advertisment