New Update
/sootr/media/post_banners/35bdc8b50e21b6c6fab253774e53ca130230cd17b2b554b28bcb9d3aeb45fd70.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दतिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 17 नवंबर को दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने मां पीतांबरा की पूजा अर्चना की। वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। राजनाथ झांसी से दतिया पहुंचे थे। यहां वे तीन दिवसीय अमृत महोत्सव में भाग लेने पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी राजनाथ के साथ थे।वहीं, दतिया में राजनाथ की पूजा के दौरान प्रोटोकॉल के तहत किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इसके चलते उत्तर प्रदेश के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी और झांसी के विधायक रवि शर्मा को इंतजार करना पड़ा।
राजनाथ सिंह बुधवार सुबह 11.40 बजे पीतांबरा मंदिर पहुंचे और 12.18 बजे तक मंदिर में पूजा की। संकल्प लेकर राष्ट्र रक्षार्थ अनुष्ठान किया और महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। यहां पर पीतांबरा मंदिर पीठ ट्रस्ट के संस्कृत पाठशाला के पंडे-पुजारियों ने अपने शिष्यों के साथ उनका स्वस्तिवाचन कर स्वागत किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी पीतांबरा माता के मंदिर में देश की रक्षा के लिए हवन-पूजन कर चुके हैं।
नरोत्तम ने राजनाथ की अगवानी की और पूजा के दौरान भी रक्षा मंत्री के साथ रहे।
आज केंद्रीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री @rajnathsingh जी का #Datia पधारने पर उनका आत्मीय स्वागत किया। साथ ही उनके साथ मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। pic.twitter.com/SXkKY5KflH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 17, 2021