धार में बड़ी कार्रवाई: 215 लीटर कच्ची शराब, 24 हजार किलो महुआ समेत अवैध सामग्री जब्त

author-image
एडिट
New Update
धार में बड़ी कार्रवाई: 215 लीटर कच्ची शराब, 24 हजार किलो महुआ समेत अवैध सामग्री जब्त

मध्य प्रदेश के धार जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के वृत्त कुक्षी में अवैध शराब और उसे बनाने की सामग्री बड़े पैमाने पर जब्त की है। वहीं मनावर में भी कालिकिराय व गुलाटी में नदी के किनारे दबिश देकर 24000 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर सैंपल लेकर नष्ट किया। वहीं 215 लीटर हांथ भठ्ठी शराब जब्त की।

केस दर्ज 

वहीं डही थाना के ग्राम मकड़वानी में टीम ने स्प्रीट, प्लेन व मैकडॉवेल व्हिस्की की खाली बॉट्ल्स, ढक्कन, होलोग्राम और देशी शराब प्लेन के लेबल, एसेंस, कलर, थर्मामीटर और एक मोटरसाइकिल जप्त की। आबकारी विभाग धार के सहायक आयुक्त यशवन्त धनोरा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।          

मध्य प्रदेश आबकारी विभाग धार पुलिस अवैध शराब