सतना के पुष्करणी पार्क (Pushkarni Park) में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भू-मफिया (land mafia) ने जमकर उत्पात मचाया। आधी रात को फर्जी एसडीएम (SDM) और गुंडे लेकर पहुंचे दंबगों ने लोगों के घरों की बिजली काट दी। उनके मकानों को अवैध अतिक्रमण बताकर तोड़ना शुरू कर दिया। मकान तोड़े जाने के बीच सड़क पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। शिकायत मिलने के बाद सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम दलबल के साथ मौके पर पंहुची। इसके बाद फर्जी एसडीएम की करतूत का खुलासा हुआ। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने फर्जी एसडीएम को जमीन पर पटक कर लात घूंसों से जमकर पीट दिया।
16 आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने खुद को एसडीएम बताने वाले विनोद शर्मा के खिलाफ झूठी पहचान (false identity) बताने का मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज (robbery case registered) कर 16 लोगों को हिरासत में लिया है। भू-माफिया पुष्करणी पार्क के पास स्थिच गुप्ता पैलेस और उसके आस-पास की जमीन पर कब्जा करने पहंचे थे। जहां देर रात को लोगों के घरों की बिजली काट कर घरों को तोड़ना शुरु कर दिया। जिसके बाद लोग भड़क गए।
विरोध करने पर लोगों को पीटा
लोगों का कहना है की देर रात अचानक उनके घर तोड़े जाने लगे। जब उन्होने इसका कराण पूछने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद गुंडों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। जो लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे थे उन्हे बंधक बना लिया गया। रात में पुलिस (police) को फोन कर मदद मांगी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। सुबह पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मास्टर माइंड भागवत गुप्ता और उसके 15 लोगों को गिरफ्तार किया।
फर्जी SDM ने लोगों को धमकाया
भू-माफिया के साथ एक व्यक्ति ढ़ेर सारी फाइलें लेकर आया था जिसका नाम विनोद शर्मा (Vinod Sharma) था जो खुद को एसडीएम बताते हुए लोगों को घमका (Threat) रहा था। और लोगों के मकानों को अवैध अतिक्रमण बता रहा था जब उसके फर्जी होने का खुलासा हुआ इसके बाद लोगों ने लात-घूंसे (kicks and punches) से उसकी जमकर धुलाई कर दी।
जमीन पर जबरन कब्जे की थी कोशिश
पुष्करणी पार्क के पास की जिस जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है। उस जमीन को फर्जी तरीके से भागवत गुप्ता (Bhagwat Gupta) ने अपने नाम करवा ली थी। उसने इंदौर में रहने वाले भूमि स्वामी (land owner) की बेटी प्रभा तिवारी (Prabha Tiwari) का नाम गायब करवा दिया। था। प्रभा तिवारी का कहना है कि मेरे स्वर्गीय पिता बालकृष्ण चतुर्वेदी के नाम की जमीन को भागवत गुप्ता ने मेरे भाई धनन्जय चतुर्वेदी को बरगला कर अपने नाम लिखवा लिया है। उस जमीन में मेरी मां मीरा चतुर्वेदी, भाई धनन्जय चतुर्वेदी के साथ मेरा भी हिस्सा था लेकिन फर्जी तरीके से मेरा नाम गायब कर दिया गया और मेरे भी हिस्से की जमीन खरीद- बेच ली गई। जब मुझे जानकारी हुई तो मैंने अखबार में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित (public notice published) करवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
मामले की जांच होगी
जमीन फर्जीवाड़े (land fraud) को लेकर रधुराज नगर एसडीएम का कहना है कि इस मामले में कालेक्टर कोर्ट से पैलेस बंद कराने का आदेश लिया गया था। लेकिन तोड़फोड़ जमीन खाली कराने और कब्जा लेने के सम्बंध में कोई आदेश जारी नही किया गया था। पुलिस ने भागवत गुप्ता और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच की जाएगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube