शिवपुरी. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ पर राजनीति भी चरम पर है। शिवराज सरकार में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 5 अगस्त को शिवपुरी के दौरे पर पहुंची। यशोधरा ने बाढ़ के लिए भू-माफिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि तालाबों में कॉलोनियां और नालों में घर बनाए जाएंगे तो बाढ़ जैसे हालात बनेंगे। यशोधरा का बयान शिवराज सरकार पर ही सवालिया निशान खड़े करता है, क्योंकि मध्यप्रदेश में करीब 15 साल से ज्यादा समय (15 महीने की कमलनाथ सरकार को छोड़कर) बीजेपी की सरकार है और प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
यशोधरा के तीखे सवाल
यशोधरा शिवपुरी से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि रियासतों के दौर में जो ताल-तलैया हुआ करते थे, अब वहां भू-माफियाओं ने कॉलोनी काट लीं। हमें अब यह देखना होगा कि कहां-कहां तालाबों में कॉलोनियां काटी गई हैं और नालों पर मकान कैसे बन गए। यशोधरा इससे पहले भी कई बार सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकी हैं।
बीजेपी के पूर्व मंत्री ने भी सरकार को घेरा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ के हालात सरकारी लापरवाही के कारण हुए। अगर हमें जानकारी थी कि इस बार भारी बारिश होगी तो फिर अधिकारियों ने पहले से ध्यान क्यों नहीं दिया? सिंचाई विभाग और मौसम विभाग का आपस में कोई तालमेल नहीं था। इस संबंध में मैंने मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिखकर कहा था कि इन सारी गलतियों के लिए किसी न किसी की जवाबदेही तय की जानी चाहिए कि आखिर गलती किससे हुई।