बिगड़े बोल: MP के पूर्व MLA ने मोदी को अपशब्द कहे, BJP से हुए निष्कासित

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
बिगड़े बोल: MP के पूर्व MLA ने मोदी को अपशब्द कहे, BJP से हुए निष्कासित

दतिया. मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक का नाम राधेलाल बघेल है। वे दतिया की सेवढ़ा विधानसभा से बसपा के विधायक थे। फिलहाल वे बीजेपी में हैं और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। राधेलाल पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। द सूत्र ने राधेलाल से बात भी की, जिसमें उन्होंने सफाई दी। कहा- ‘मैं तो मास्क लगाया था। वीडियो में जो दिख रहा है, वो मेरी आवाज नहीं है।’ द सूत्र वीडियो की पुष्टि नहीं करता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्तया से निष्कासित कर दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अवांछित टिप्पणी एवं पार्टी की  छवि धूमिल करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई।



वीडियो में क्या?: राधेलाल बघेल सेवढ़ा विधानसभा के क्षेत्र में ग्राम महरोली, भीडोरा और भौवई में दौरा करने निकले थे। तभी रास्ते में चर्चा के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं- नरेंद्र मोदी काए को बनेगो (मोदी पीएम क्यों बनेंगे), @#$%&, चाय बेचबे बारो (चाय बेचने वाला)....। वीडियो में राधेलाल सफेद जैकेट और मास्क पहने हुए हैं। उनके साथ कुछ लोग भी हैं, ये लोग मास्क नहीं लगाए।   



राधेलाल की सफाई: द सूत्र ने राधेलाल से फोन पर बात की। इसमें उन्होंने कहा- आप पहले उसे जांच तो लीजिए। 10 सेकंड में बात होती है क्या? उसमें मेरी आवाज नहीं है। बहुत सारे लोग थे मेरे साथ। ये जांच का विषय है। मैं तो उसमें बोल ही नहीं रहा हूं। मेरे देश का प्रधानमंत्री, वो शीर्ष नेतृत्व हैं, मैं जिस दल में हूं, उसके खिलाफ बोल दूंगा। हम लोग खेत में से जा रहे थे। वो वीडियो एडिट किया गया है। आजकल तो मुख्यमंत्री की आवाज भी एडिट हो जाती है। 2018 में जब मेरा टिकट का चल रहा था, तब भी पुराना वीडियो एडिट करके आया था। ये मेरी छवि धूमिल करने के लिए लोग षड़यंत्र रच रहे हैं। मैं बोल ही नहीं रहा था, मैं तो मास्क लगाए हुए था। मैं वीडियो जारी करके इस बात का खुद खंडन करने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो मेरे पिताजी से 10 साल बड़े हैं। मैं उनके बारे में ऐसा क्यों कहूंगा। हमारी पार्टी, हमारे प्रधानमंत्री..मैं क्यों बोलूंगा। उस समय कई लोग थे। हमारे साथ पत्रकार भी थे। पत्रकारों ने भी सब देखा। पत्रकारों ने कहा कि राधेलाल जी ने ऐसी कोई बात नहीं की।


PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP बीजेपी former MLA Viral Video वायरल वीडियो दतिया पूर्व विधायक स्पष्टीकरण Datia गाली Abuse Radhe Lal Baghel Clarification राधेलाल बघेल