मध्य प्रदेश में दिवाली से पहले ऑपरेशन धमाका, पटाखा व्यापारियों के 160 ठिकानों पर छापा, बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में दिवाली से पहले ऑपरेशन धमाका, पटाखा व्यापारियों के 160 ठिकानों पर छापा, बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका

संजय गुप्ता, INDORE. मध्य प्रदेश में स्टेट जीएसटी ने दिवाली के ठीक पहले ऑपरेशन धमाका के जरिए कई शहरों में पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, कटनी समेत कई अन्य शहरों के कुल 59 पटाखा व्यापारी जीएसटी की जांच के दायरे में हैं। कारोबारियों के कुल 160 ठिकानों पर 12 अक्टूबर को शुरू हुई जांच रात तक जारी थी।



दुकान-गोदाम के अलावा व्यापारियों के घर पर भी पहुंचे अधिकारी



एसजीएसटी की कार्रवाई के दायरे में इंदौर के थोक पटाखा कारोबारी भी हैं। इंदौर में 12 पटाखा डीलरों के 55 ठिकानों पर जांच की जा रही है। करीब 200 अधिकारियों की टीम कर चोरी का पता लगाने में जुटी है। रीजनल पार्क के सामने लगी अस्थायी थोक पटाखा दुकानों, व्यापारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में बनी दुकानों, गोदामों के साथ जीएसटी अधिकारी कारोबारियों के घरों पर भी जांच करने पहुंचे।



अधिकारी खरीदी बिल, बिक्री रिकॉर्ड और स्टॉक की तफ्तीश करते रहे



विभाग के अनुसार, कच्चे बिलों पर जीएसटी बिना चुकाए माल बेचने, बड़े पैमाने पर कर चोरी और ई-वे बिल के नियमों का पालन नहीं करने की आशंका में जांच की जा रही है। इसी दौरान कुछ कारोबारियों के अघोषित गोदाम भी मिलने की सूचना है। जांच के दौरान अधिकारी को खरीदी बिल, बिक्री के रिकार्ड और स्टाक की जांच में जुटे रहे। देर रात तक दुकानों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में बने पटाखा गोदामों और फैक्ट्री (मैग्जीन) पर जीएसटी की टीमें जांच में जुटीं थीं। अंधेरा गहराने के बाद कार्रवाई के दायरे में आए व्यापारियों की दुकानें और गोदामअंधेरा गहराने के बाद कार्रवाई के दायरे में आए व्यापारियों की दुकानें और गोदाम सील कर दिए गए। विभाग के अनुसार, जांच 13 अक्टूबर को भी जारी रहेगी। बड़े पैमाने पर कर चोरी सामने आने की उम्मीद है।


MP News MP न्यूज MP में छापे पटाखा कारोबारी जीएसटी रेड पटाखा कारोबारियों की कर चोरी पटाखा कारोबारियों पर छापा raid in MP firecracker traders GST raid tax evasion of firecracker traders Raid on firecracker traders