Gwalior: झांसी की कंपनी से 50 हजार की रिश्वत ले रहा था इंजीनियर, CBI ने पकड़ा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Gwalior: झांसी की कंपनी से 50 हजार की रिश्वत ले रहा था इंजीनियर, CBI ने पकड़ा

Gwalior. CBI टीम ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के मुरार सेना छावनी MES में पदस्थ इंजीनियर को सीबीआई ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये इंजीनियर किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने सीबीआई से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने रेड मारी।





आरोपी इंजीनियर के पास थी कंपनी की फाइल



सेना में कंस्ट्रक्शन का काम झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी को मिला था। कंपनी के पेमेंट की फाइल मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ इंजीनियर डीपी चतुर्वेदी के पास थी। वह भुगतान के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था। जब कंपनी के अधिकारियों ने भुगतान के संबंध में बातचीत की तो, उसने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने सीबीआई से की। योजना के अनुसार, बुधवार शाम कंपनी का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा, तो उसी समय सीबीआई की टीम ने आरोपी डीपी चतुर्वेदी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।





खातों की छानबीन जारी



सीबीआई के अधिकारियों ने डीपी चतुर्वेदी के पास से कंपनी के दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं। इसके बाद बुधवार देर रात तक आरोपी इंजीनियर से पूछताछ की गई है। उसके सभी खातों की छानबीन की गई। सीबीआई यह भी पता लगा रही है कि आरोपी अधिकारी के पास कितना काला धन है। वहीं, इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है।


Gwalior Latest News ग्वालियर क्राइम न्यूज army engineer bribe gwalior ग्वालियर सीबीआई कार्रवाई ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार ग्वालियर सीबीआई mp hindi news MES Engineer arrested Military Engineer Services Ms Shreeji Enterprises Limited Company Gwalior Crime News एमपी हिंदी न्यूज