MP: आयुष डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर, सीधी भर्ती में संविदाकर्मियों को आयु सीमा में मिलेगी छूट

author-image
एडिट
New Update
MP: आयुष डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर, सीधी भर्ती में संविदाकर्मियों को आयु सीमा में मिलेगी छूट

भोपाल. सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में पांच साल से संविदा (contract) में नौकरी कर रहे आयुष डॉक्टरों (ayush doctors) के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। ऐसे डॉक्टरों को अब आयुष की सीधी भर्ती में निर्धारित आयु में छूट के साथ रिटर्न एग्जाम (return exam) में बोनस अंक (bonus marks) मिलेंगे। इसका लाभ उन्हीं आयुष डॉक्टरों को मिलेगा जो पिछले पांच साल से शासकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, औषद्यालय अथवा शासकीय उपकेन्द्र में संविदा पर काम कर रहे हैं। इस संबंध में राज्य सरकार ने आयुष सेवा भर्ती नियमों (ayush service recruitment rules) में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आयु में छूट मिलेगी

सरकार के नए आदेश अनुसार आयुष डॉक्टरों ने जितने साल तक संविदा में सेवाएं दी हैं, उन्हें सीधी भर्ती में उतने वर्ष तक निर्धारित आयु में छूट दी जाएगी। यह छूट 55 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होगी। इतना ही नहीं संविदा पर काम करने वाले आयुष चिकित्सक को सीधी भर्ती के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा में प्रति वर्ष के हिसाब से 3 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी। 

बोनस अंक भी मिलेंगे

ऐसे में पांच वर्ष तक संविदा में नौकरी करने वाले आयुष चिकित्सक 15 प्रतिशत तक अंकों की छूट ले सकेंगे। लेकिन यह बोनस अंक निर्धारित परीक्षा न्यूनतम अंक लाने के बाद ही मिलेंगे। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के अंकों में यह बोनस अंक जोड़े जाएंगे। इन अंकों के टोटल के आधार पर ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सकों का अंतिम चयन का आधार लिखित परीक्षा में मिले कुल नंबर, बोनस अंक और इंटरव्यू के नंबर के टोटल अंकों के आधार पर किया जाएगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Bhopal Government Hospitals Contract ayush doctors return exam bonus marks ayush service recruitment rules