अश्लील शिक्षक: छात्राओं की शिकायत- बायोलॉजी का एक ही चैप्टर पढ़ाते हैं, Video दिखाते हैं

author-image
एडिट
New Update
अश्लील शिक्षक: छात्राओं की शिकायत- बायोलॉजी का एक ही चैप्टर पढ़ाते हैं, Video दिखाते हैं

गुना. यहां के एक शिक्षक (Teacher) का बच्चियों को उकसाने का मामला सामने आया है। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक बायोलॉजी (Biology) का केवल एक ही चैप्टर बार-बार पढ़ाते हैं और अश्लील वीडियो (Obscene Video) दिखाते हैं। छात्राओं ने इस संबंध में हॉस्टल वॉर्डन को पत्र लिखकर शिकायत की थी। वॉर्डन ने छात्राओं की शिकायत को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेज दिया। DEO ने कमिश्नर को कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी है। वहीं, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्रों ने ये शिकायत की

शिक्षक प्रदीप सोलंकी मॉडल स्कूल में बायोलॉजी पढ़ाते हैं। छात्राओं ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि शिक्षक प्रदीप सोलंकी बायोलॉजी में बार-बार जनन (Reproduction) वाला पाठ ही पढ़ाते हैं। यह पाठ पढ़ाते समय वह छात्राओं को अश्लील फोटो और वीडियो भी दिखाते हैं। छात्राओं द्वारा मना करने पर शिक्षक कहते हैं कि ये उन्हें भविष्य में ये काम आएगा। वह भी इस तरह के फोटो कहीं हटकर उन्हें (टीचर को) दिखाया करें।

छात्राओं की लंबी फेहरिस्त, बेखौफ शिक्षक

एक छात्रा ने पत्र में लिखा कि टीचर प्रदीप सोलंकी कभी भी क्लास में नहीं पढ़ाते। वह बायोलॉजी लैब में ही ज्यादा क्लास लेते हैं। एक दिन वह (छात्रा) अपनी दोस्त के साथ प्रैक्टिकल की कॉपी लेने गई तो सोलंकी ने उसे पकड़कर उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। छात्रा बमुश्किल उनके चंगुल से छूटकर भागकर आयी। छात्राओं द्वारा शिक्षक को कई बार कहा गया कि उनकी शिकायत की जाएगी। इस पर सोलंकी ने उनसे कहा कि वही स्कूल के प्रिंसिपल बनने वाले हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

शिक्षक का तर्क

इस बारे में जब मीडिया ने प्रदीप सोलंकी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो अभी मामले का पता ही नहीं है। कोई भी जानकारी नहीं है। जब मामला सामने आएगा तो जवाब दूंगा।

उधर, वॉर्डन नीतू सोनी का कहना है कि 20 दिसंबर को 5 छात्राओं ने लिखित में शिकायत की थी। सभी 12वीं की छात्राएं हैं। स्कूल के एक सर के खिलाफ छेड़छाड़ जैसा मामला था। मैंने DEO को लेटर फॉरवर्ड कर दिया। स्कूल स्तर पर भी जांच हो रही है।  

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मध्य प्रदेश अश्लील वीडियो MP Biology कारस्तानी चैप्टर छात्राओं का आरोप The Sootr गुना शिक्षक obscene video one chapter teaches girl students Complaint बायोलॉजी Guna teacher