MP: अधिकारियों पर गुस्साए ग्वालियर कलेक्टर, मीटिंग में बोले- ''फांसी पर लटका दूंगा''

author-image
एडिट
New Update

MP: अधिकारियों पर गुस्साए ग्वालियर कलेक्टर, मीटिंग में बोले- ''फांसी पर लटका दूंगा''

ग्वालियरः देश सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वैक्सीनेशन (Vaccination) के टारगेट को पूरा करने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है। ग्वालियर (Gwalior) के भितरवार में वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सभी जिलों में लोग वैक्सीन का दूसरा डोज भी समय से लगवाएं, इसके लिए वैक्सीनेशन टीम घर-घर जाकर भी लोगों को वैक्सीन लगा रही है। क्योंकि प्रशासन पर वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने का लक्ष्य है। ऐसे में एमपी एक जिले में कलेक्टर ने अधिकारियो (Officer) और कर्मचारियों को टारगेट पूरा करने के लिए ऐसी धमकी दे डाली, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कलेक्टर (Collector) कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Kaushalendra Vikram Singh) ने कर्मचारियों की बैठक ली। इस मीटिंग में कलेक्टर ने कहा कि अगर एक भी वैक्सीनेशन से छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा। कलेक्टर का यह बयान सोशल वायरल होगा। जिसमें वह कह रहे हैं कि वैक्सीनेशन टीम सुबह-शाम टीकाकरण करके 100 फीसदी पूरा करे। इसके लिए चाहे वह टीका लगवाने वाले के घर ही क्यों न बैठना पड़े।

फांसी पर लटका दूंगा- कलेक्टर

ग्वालियर प्रशासन इस समय टीकाकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फांसी पर लटका देने की धमकी दे डाली। मामला ग्वालियर के भितरवार (Bhitarwar) का बताया जा रहा है। जहां कलेक्टर भितरवार के अधिकारियों संग मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह अधिकारियों से जिले में चल रहे कोरोना टीककरण की जानकारी लेने लगे, जब उन्हें पता चला कि तहसील में बीते चार दिन से टीकाकरण शिविर का आयोजन नहीं किया गया तो कलेक्टर को गुस्सा आ गया। 

ग्वालियर कलेक्टर ने मीटिंग में शिविर ने लगने का कारण पूछा। जिस पर अधिकारियों ने जवाब भी दिया। पर कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि उन्हें वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा चाहिए, नहीं तो वह फांसी पर लटका देंगे। किसी के घर जाओं या फिर लोगों के हाथ पैर पकड़ों कुछ भी करो लेकिन वैक्सीनेशन का टारगटे पूरा करो, क्योंकि उन्हें वैक्सीनेशन का पूरा टारगेट चाहिए।

कलेक्टर बना रहे दवाब

कोरोना का वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं, पहला डोज लगवाने के बाद दूसरे डोज का समय निकल जाने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन लगातार वैक्सीन का दूसरा डोज लगाए जाने का प्रयास भी कर रहा है। ताकि वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया जा सके। अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी देने के बाद कलेक्टर का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने का दवाब बना हुआ है। जिससे प्रशासन पर भी परेशान क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी वैक्सीन लगवाने से लोग हिचक रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम परेशान है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Gwalior Kaushalendra Vikram Singh collector Officer Vaccination Bhitarwar