जबलपुर. मध्यप्रदेश हाइकोट में जज बनने का सुनहरा मौका है। हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज के पद पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें (MPHC Civil Judge Recruitment 2021) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।
29 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MPHC) की ओर से जारी इस वैकेंसी (MPHC Civil Judge Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है। इसमें ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है।
वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार
इस वैकेंसी (MPHC Civil Judge Recruitment 2021) में कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें जनरल कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 62 सीटें रखी गई है। वही ओबीसी कैंडिडेट के लिए 17 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 25 सीटें और एसटी के लिए 19 सीटों पर भर्तियां होंगी।
कौन कर सकता है आवेदन
सिविल जज के पद पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री यानी एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो, इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 01 जनवरी 2021 को 21 साल से अधिक हो। वहीं आवेदक की अधिकतम उम्र 35 साल मांगी गई है।
ऐसे आवेदन करें
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, mphc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट की होम पेज पर रिक्रूटमेंट-रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा और जहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव किया गया हो वहां क्लिक करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
इस बात का रखें ध्यान
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एक जिले से वह एक ही बार अप्लाई कर सकेंगे। अन्य जिलों से अप्लाई करने पर अभ्यर्थियों के सभी एप्लीकेशन फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube