MP: अमित शाह 22 अगस्त को आएंगे भोपाल, 4 राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP: अमित शाह 22 अगस्त को आएंगे भोपाल, 4 राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

BHOPAL. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में इंटर स्टेट काउंसिल (Inter State Council) की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 22 अगस्त को भोपाल (Bhopal) आ रहे है। शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में होने जा रही इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने जा रहे है। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) के मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ सदस्य है।





पिछली बैठक छत्तीसगढ़ में हुई थी





मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 2020 में छत्तीसगढ़ में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे। 22 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद के मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ सदस्य है। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इनके साथ ही दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।





मध्य क्षेत्रीय परिषद क्या है





मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में किया गया था। इसके तहत सभी राज्यों को छह परिषद में बांटा गया है। इस परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा कर केंद्र सरकार से समाधान निकालना परिषद की जिम्मेदारी हैं। 





इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा





मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिवधियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा राज्यों में आतंकी गतिविधियों, बढ़ रहे सायबर अपराधों और दूसरे आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी। वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच बेतवा लिंक परियोजना, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से लंबित रह गए मामलों पर भी विचार विमर्श होगा।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Union Home Minister Amit Shah मध्य प्रदेश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Gujarat गुजरात Uttar Pradesh उत्तरप्रदेश Inter State Council Central Zonal Council इंटर स्टेट काउंसिल मध्य क्षेत्रीय परिषद