MP: शिवराज जनता के दर्शन करते हैं, कमलनाथ जैकलीन के दर्शन करते थे- नरोत्तम

author-image
एडिट
New Update
MP: शिवराज जनता के दर्शन करते हैं, कमलनाथ जैकलीन के दर्शन करते थे- नरोत्तम

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना की है। 13 सितंबर को मीडिया से उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री (शिवराज) जनता के दर्शन करते हैं, लेकिन जब वे (कमलनाथ) CM थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पिछले साल फरवरी में मध्य प्रदेश में IIFA अवॉर्ड्स (Awards) की डेट अनाउंसमेंट के लिए कमलनाथ सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आई थीं।

कमलनाथ ने तंज कसा था

इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां उपचुनाव होने हैं, वहां जनदर्शन यात्रा शुरू की है। कमलनाथ ने इसको लेकर तंज कसा था कि मुख्यमंत्री को उन जिलों में जाना चाहिए, जहां डेंगू और चिकनगुनिया फैला है, वहां जनता उनके दर्शन का इंतजार कर रही है। इसी को लेकर गृहमंत्री ने पलटवार किया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- हमारे मुख्यमंत्री तो जनता के दर्शन करते हैं, लेकिन वे तो जैकलीन के दर्शन करते थे। कांग्रेस और बीजेपी में यही अंतर है। वे दर्शन देने आते हैं। जैसे कमलनाथ बड़वानी आए और 10 मिनिट मंच पर रुके, दर्शन दिए और चले गए।

‘इनका मंदिर, उनका दिल्ली’

नरोत्तम ने ये भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जनता के बीच जाते हैं। वे शुरू से ही एक बात कहते आए हैं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और इमसें रहने वाली जनता मेरे भगवान। मैं इस मंदिर का पुजारी हूं। कमलनाथ तो दिल्ली में रहते हैं, वे भोपाल सिर्फ बैठक करने आते हैं और फिर वापस दिल्ली चले जाते हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच रहते हैं।

‘कमलनाथ से बड़ा कोई एक्टर नहीं’

दो दिन पहले शिवराज सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज क्या है.. उनको भोपाल लाकर उनके साथ फोटो खिंचाना, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलना-जुलना, इसमें कमलनाथजी हमेशा आगे रहे हैं। कमलनाथ से बड़ा एक्टर कोई नहीं है। 

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Home Minister CM Shivraj Singh Chouhan जैकलीन फर्नांडीज Narottam Mishra नरोत्तम की शिवराज-कमलनाथ की तुलना The Sootr Jacqueline Fernandez तुलना EX CM Kamal Nath Compare गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा