भोपाल. कॉमेडी शो को लेकर हिंदुवादी संगठनों के निशाने पर रहे कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को दिग्विजय सिंह का बुलावा विवादों में आ गया। इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अगर कॉमेडी करानी है तो जो आलू से सोना बनाते हैं, उन्हें बुलाएं।
ये भी बोले नरोत्तम
MP के गृह मंत्री ने कहा कि जो छाती में छुरा पीठ से भोंकते हैं, उन्हें बुला लें। जो पूंजीपति को पूजापति बोलते हैं, उन्हें बुला लें। मध्य प्रदेश में हमारे देवताओं का अपमान करने वाला शो होगा तो उसका स्थान जेल ही होगा। किसी को भी किसी भी कीमत पर किसी की भावनाओं के साथ खेलने की अनुमति नहीं होगी। राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को जयपुर में छाती में पीठ से छुरा भोंकने वाली बात कही थी।
#MadhyaPradesh में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा।@digvijaya_28 जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो @RahulGandhi जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं?@kunalkamra88 pic.twitter.com/4IUyAQ6vnz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
ये था मामला
दिग्विजय ने कुणाल कामरा और मुनव्वर को बाकायदा ट्वीट कर न्योता दिया था। इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश तो छोड़ किसी भी स्टेट में तुम्हारा शो नहीं होने दूंगा। देश भक्त उठेंगे, तुम्हारे मुंह पर तमाचा जड़ेंगे।
मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।
शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।
इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!!
अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो।
तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं। https://t.co/PRrvY0zupm— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 13, 2021
विदेश से फंडिंग की जांच होगी
नरोत्तम ने कहा कि विदेश से फंडिंग आने वाली संस्थाओं, पाने वाली संस्थाओं, इन सभी को जांच के दायरे में लिया गया है। जांच के बिंदुओं में ये भी है कि जो पैसा आ रहा है, वो कहां लगाया जा रहा है? किस काम के उपयोग में लिया जा रहा है? कहीं पैसा धर्मांतरण के लिए तो इस्तेमाल में नहीं आ रहा? कहीं वो PFI जैसे संगठनों को तो नहीं भेजा जा रहा? अगर जांच में ये सब पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में विदेश से फंडिग पाने वाली सभी संस्थाओं को जांच के दायरे में लिया गया है। अगर ऐसी फंडिग प्राप्त कोई संस्था धर्मांतरण के मामले या देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।@mohdept @minlaw5 pic.twitter.com/2WwAqpD4bW
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2021
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube