नरोत्तम की चेतावनी: डिजाइनर सब्यसाची से बोले- 24 घंटे में ऐड हटा लें, नहीं तो FIR

author-image
एडिट
New Update
नरोत्तम की चेतावनी: डिजाइनर सब्यसाची से बोले- 24 घंटे में ऐड हटा लें, नहीं तो FIR

भोपाल. डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Designer Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र वाले ऐड (Advertise) पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में सब्यसाची का नया ज्वैलरी एड कैंपेन लॉन्च हुआ। इसकी तस्वीरें वायरल (Viral) होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है। ऐड में मंगलसूत्र पहने हुए एक मॉडल अंडरगारमेंट पहने हुए दिखी थी।31 अगस्त को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐड पर आपत्ति जताते हुए इसे 24 घंटे में हटाने की चेतावनी दी है। ऐसा ना करने पर FIR दर्ज करने की बात कही है।

क्या बोले नरोत्तम?

‘सब्यसाची मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा। आभूषणों में सबसे ज्यादा महत्व मंगलसूत्र का होता है। हम मानते है कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती हैं और काला हिस्सा भगवान शिव। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है। मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं। 24 घंटे मे यदि इस विज्ञापन को नही हटाया गया और माफी नहीं मांगी तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी।’

सब्यासाची ने लॉन्च किया न्यू ज्वैलरी कलेक्शन

सब्यसाची ने 'इंटीमेट फाइन ज्वैलरी' के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया था। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गईं। न्यू ज्वैलरी के प्रमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र पहनकर पोज करते हुए दिखे थे।

सब्यासाची पर भड़के यूजर्स

कैंपेन की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने सब्यसाची से नाराजगी जताई थी। एक यूजर ने कहा- आप क्या एडवरटाइज कर रहे हैं? अब इस ज्वैलरी को कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आप दुनिया को दिखा चुके हो कि अगर मैं ये ज्वैलरी पहनूंगी तो मुझे भी चीप होना पड़ेगा। प्लीज, अपने कैंपेन का ख्याल रखें। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत शर्मनाक है। कभी नहीं खरीदूंगी।

Designer Sabyasachi Mukherjee MP विवादित ऐड पर बवाल Home Minister डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को नरोत्तम की चेतावनी WARNING मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का बयान controversial ad remove The Sootr Narottam Mishra