MP: कैदी की हिरासत में मौत मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 दिन में ऐसा दूसरा फैसला

author-image
एडिट
New Update
MP: कैदी की हिरासत में मौत मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 दिन में ऐसा दूसरा फैसला

खंडवा. यहां के ओंकारेश्वर (मांधाता) थाने में 13 सितंबर देर रात एक चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। बाइक चोरी के आरोप में पुलिस उसे थाने लेकर आई थी। पूछताछ के बाद उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई (TI) गणपतलाल कनेल, एसआई (SI) मायाराम समेत दो कॉस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले में न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) के आदेश दिए हैं। इससे पहले खरगोन (Khargone) के बिस्टान में हिरासत में आदिवासी की मौत का मामला सामने आया था। 12 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन एसपी को सस्पेंड कर दिया गया था।

गृहमंत्री बोले - मृतक आरोपी को सांस की बीमारी थी

— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 14, 2021

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया किया कि खंडवा के ओंकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। किशन के भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी, लेकिन मौत का असल कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा।

आरोपी को खाना खिलाया, इसके बाद घबराहट हुई

खरगोन के गोगावा निपानी निवासी आरोपी को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसे खाना दिया। रात के करीब 12 बजे उसे घबराहट होने लगी। पुलिस उसे ओंकारेश्वर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Home Minister Narottam Mishra The Sootr ASI TI Suspends 2 Constable aaropi death पुलिस अफसर सस्पेंड गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार्रवाई ओंकारेश्वर का मामला आरोपी की हिरासत में मौत