सुविधा भी, टैक्स भी: होशंगाबाद से भोपाल आना-जाना महंगा, जानें फोरलेन से आने-जाने में कितने पैसे लगेंगे

author-image
एडिट
New Update
सुविधा भी, टैक्स भी: होशंगाबाद से भोपाल आना-जाना महंगा, जानें फोरलेन से आने-जाने में कितने पैसे लगेंगे

10 नवंबर यानी आज से भोपाल और होशंगाबाद के बीच आना-जाना महंगा महंगा हो गया। औबेदुल्लागंज-इटारसी एचएन69 (नया हाईवे क्रमांक 46) 10 नवंबर बुधवार से शुरू हो गया। फोरलेन (Fourlane) से आने-जाने के लिए वाहन मालिकों को दो जगहों पर टोल टैक्स (Toll Tax) देना होगा। फोर-व्हीलर्स को भोपाल जाने के ही 165 रु यानी आने-जाने के लिए 330 रु. टोल चुकाना पड़ेगा। यदि आपकी कार में फास्ट टैग है तो 24 घंटे में वापसी की शर्त पर इटारसी-औबेदुल्लागंज एनएच-46 पर 145 और औबेदुल्लागंज-भोपाल एनएच-12 पर आने-जाने का 70 रु टैक्स लगेगा।

20 किमी दायरे के लोगों का 285 रु. में बनेगा मासिक पास

औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन पर बघवाड़ा टोल का टेंडर हरियाणा की स्काईलार्क कंपनी को मिला है। टोलटैक्स से 20 किमी दायरे में रहने वाले लोगों को टैक्स में छूट (tax exemption) रहेगी। उनका 285 रु में मंथली पास बनेगा। कंपनी के जीएम कृपाल सिंह ने बताया टोल प्लाजा से 20 किमी का निर्धारण गूगल लोकेशन से तय करेंगे। होशंगाबाद शहर का ज्यादातर हिस्सा 20 किमी के दायरे में आता है। यहां रहने वाले लोगों के लिए कार का मासिक पास 285 रु में बन जाएगा।

रास्ता बदलकर जाने से एक टोल पर ही देना होगा टैक्स

भोपाल आने-जाने के लिए अगर यदि आप खर्राघाट नर्मदा पुल, बुदनी, गडरिया नाले का उपयोग करते है तो आपको सिर्फ औबेदुल्लागंज-भोपाल एनएच-12 पर स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स देना होगा। बघवाड़ा टोल प्लाजा पर जाने की जरूरत नहीं होगी।

बघवाड़ा टोल पर ऐसे लगेगा टैक्स

वाहन दोनों तरफ

टैक्स फास्ट टैग कार-जीप 190 145 कार-जीप (कमर्शियल) 310 235 बस-ट्रक (दो एक्सल) 650 490 थ्री एक्सल (कमर्शियल व्हीकल) 710 535 डंपर 1020 765 अन्य बड़े वाहन 1240 930
MP The Sootr Itarsi obaidullaganj Hoshangabad to Bhopal Car trip costly 330 rs Toll paid forelane होशंगाबाद-भोपाल कार ट्रिप महंगी टोल टैक्स देना होगा 330 रुपए टोल चुकाना होगा इटारसी-औबेदुल्लागंज NH-46