भोपाल. कश्मीरी ब्राह्मणों की त्रासदी दिखाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बीजेपी समर्थन कर रही है तो कांग्रेस विरोध करती दिख रही है। फिल्म पर कमेंट करने वालों में ताजा नाम मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज खान का है। नियाज ने यूं तो फिल्म का विरोध नहीं किया, लेकिन उन्होंने मुसलमानों पर हुए अत्याचारों पर भी फिल्म बनाने की वकालत की है।
नियाज खान ने ट्वीट में ये लिखा: ‘मैं सोच रहा हूं कि एक किताब लिखूं, जिसमें कई मौकों पर किए गए मुसलमानों के नरसंहार दिखाऊं। इस पर कुछ प्रोड्यूसर को कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म भी बनानी चाहिए, ताकि अल्पसंख्यकों को दर्द को भारतीयों के सामने लाया जा सके।’ नियाज अब तक 7 किताबें डेस्टिनी इन ड्रग्स, कंफेशंस ऐट ब्लैक ग्रेव, लव डिमांड्स ब्लड, तलाक, आश्रम, वंस आई वॉज़ ब्लैक मैन और बी रेडी टू डाई लिख चुके हैं।
Thinking to write a book to show the massacre of Muslims on different occasions so that a movie like Kashmir Files could be produced by some producer, so that, the pain and suffering of minorities could be brought before Indians
— Niyaz Khan (@saifasa) March 18, 2022
क्या है फिल्म में: द कश्मीर फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डिरेक्ट किया है। विवेक भोपाल के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मप्र सरकार ने प्रदेशभर के पुलिसवालों को फिल्म देखने के लिए डीजीपी से छुट्टी देने की बात भी कही थी। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म पर राजनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने के बाद बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना के साथ फिल्म देखी। शिवराज ने कहा कि मैं डिरेक्टर को इस बात के लिए धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सच को उन्होंने उजागर किया है। जो लोग नहीं जानते थे, अब वे लोग भी सत्य जानेंगे। जो सच दिखाया गया है, देखकर मन दर्द से भर जाता है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ रायपुर में फिल्म देखने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा-अधूरा है।