BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने एडीजी संजय कुमार झा (ADG Sanjay Kumar Jha) को परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) बनाया है। वह मुकेश जैन (Mukesh Jain) की जगह लेंगे। वहीं मुकेश जैन को विशेष पुलिस महानिदेशक (Special Director General of Police) बनाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) में पदस्थ किया गया है। झा को नया परिवहन आयुक्त बनाने पर प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मध्य प्रदेश गृह विभाग की तरफ से उपसचिव एचएस मीना के हस्ताक्षर से आदेश जारी किए गए हैं।
श्रीमंत का एक और विकेट गिरा…
परिवहन आयुक्त को हटाया… pic.twitter.com/hT9U4XxLcg
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 16, 2022
कौन हैं आईपीएस संजय कुमार झा
संजय कुमार झा एमपी कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। संजय कुमार झा का जन्म बिहार के मधुबनी जिला के डुमरा गांव में हुआ था। संजय झा सेंट्रल डेपुटेशन के दौरान सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के डीआईजी ग्रुप में मुजफ्फरपुर और पटना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। झा परिवहन आयुक्त बनने से पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वे जोनल आईजी के रूप में उज्जैन, चंबल, जबलपुर और भोपाल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। झा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
सिंधिया समर्थक माने जाते हैं मुकेश जैन
मुकेश कुमार जैन को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक बताया जाता है। दरअसल, ग्वालियर में किसी भी अधिकारी की नियुक्ति या तैनाती ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहमति पर होती है। बताया जाता है कि जैन को सिंधिया ने ही ग्वालियर में परिवहन आयुक्त बनाया था। इसी कारण से कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि श्रीमंत का एक और विकेट गिरा। परिहवन आयुक्त को हटाया।