MP: भिंड-नीमच में अवैध हथियारों की खेप हुई जब्त, आरोपी अरेस्ट; बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, 9 बाइक बरामद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: भिंड-नीमच में अवैध हथियारों की खेप हुई जब्त, आरोपी अरेस्ट; बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, 9 बाइक बरामद

BHOPAL. मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) और नीमच (Neemuch) में भारी संख्या में अवैध हथियार (Illegal Weapons) बरामद हुए हैं। भिंड की बरोही थाना पुलिस (Barohi police station) ने अवैध हथियारों के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं, नीमच सिटी पुलिस (Neemuch City Police) ने मुखबिर की सूचना पर मालखेड़ा फंटे से तीन आरोपी को पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने पांच पिस्टल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है। नीमच पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जो आरोपी पकड़े गए हैं, वह पिस्टल बेचने का काम करते हैं। आरोपी पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हथियार खपाने के उद्देश्य से लाए थे।



भिंड पुलिस की कार्रवाई



जानकारी के अनुसार, बरोही थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह (Shivpratap Singh) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाड़मपुरा चौराहे पर एक आदमी सफेद रंग के बैग में डीलिंग के उद्देश्य से अवैध हथियार लिए खड़ा है। जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी बरोही ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्त में लिया। आरोपी के पास से एक 32 बोर की रिवॉल्वर, 3 पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम प्रद्युमन दंडौतिया है। 



बाइक के चोरों को पुलिस ने पकड़ा



पिछले कुछ महिनों से जिले में बाइक की चोरियों में बढ़ोतरी हुई थी। पुलिस चोरियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन बाइक चोरों के हौंसले बुलंद थे। भिंड कोतवाली पुलिस और एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच बाइक चोरों को हिरासत में लिया है। चोरों के पास से 9 बाइकें बरामद हुई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अक्षय राजावत नाम के चोर को उठाया, जब उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदातें कबूल की। आरोपी ने बताया कि ये चोरियां उसने अपने दोस्त विकास खटीक, अंकित भदौरिया, प्रशांत उर्फ किट्टू और वरुण सोनी के साथ मिलकर की हैं।



-भिंड से सुनील शर्मा और नीमच से कमलेश सारडा

 


Bhind नीमच Neemuch पंचायत चुनाव PANCHAYAT ELECTION Neemuch City Police शिवप्रताप सिंह नीमच सिटी पुलिस बरोही थाना पुलिस Shivpratap Singh अवैध हथियार Barohi Police Station भिंड Illegal Weapons