Bhopal. यहां के राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे फ्लाइट AI-481 में तकनीकी खराबी आ गई। 28 अप्रैल की सुबह 10 बजे ही फ्लाइट दिल्ली से भोपाल आई थी। इसे 10.45 बजे पुणे के लिए रवाना होना था, लेकिन दोपहर 12.30 तक इसमें सुधार होता रहा। एयर इंडिया का इंजीनियरिंग स्टाफ फ्लाइट में आई खराबी को सुधारने के लिए जुटा रहा। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
पीथमपुर की फैक्ट्री में आग
पीथमपुर के सेक्टर-2 में स्थित कास्ता पाइप कंपनी में 28 अप्रैल को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कई किमी दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग की लपटें करीब 40 फीट तक उठीं।
/sootr/media/post_attachments/dccd6bf61ed002f72a85aca5a0462471aa4c563da01a2844bf190444c3776d02.jpg)
खबरें अपडेट हो रही हैं...