29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित होगा MP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित होगा MP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट

Bhopal. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित होगा। एमपी बोर्ड ने बच्चों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। 18002330175 पर कॉल करके स्टूडेंट अपनी परेशानी बता सकेंगे। बच्चों को मनोवैज्ञानिक से परामर्श मिलेगा। ये एक तरह से रिजल्ट को लेकर बच्चों की काउंसलिंग होगी।




— TheSootr (@TheSootr) April 27, 2022




— School Education Department, MP (@schooledump) April 27, 2022



घूसखोर इंजीनियर धराया



नरसिंहपुर के करकबेल में मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का जूनियर इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया। आरोपी अधिकारी का नाम वीरेंद्र सिंह चौहान है, वो बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले 15 हजार रुपए की घूस ले रहा था। इस बारे में बरगी (नरसिंहपुर) निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने जबलपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले रिश्वत मांगी गई। इसके बाद EOW की टीम में शामिल डीएसपी मनजीत सिंह, इंस्पेक्टर शशिकला मर्सकोले, इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी की टीम ने प्लान बनाकर इंजीनियर को पकड़ लिया।



Bribe



खबरें अपडेट हो रही हैं...


भारत India MP मध्य प्रदेश politics राजनीति बयान नेता Incidents Statements Accidents घटनाएं दुर्घटनाएं