Bhopal. भोपाल में सिविल सर्विस डे पर प्रशासन अकादमी के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई। पावर कट उस वक्त हुआ जब सीएम शिवराज भाषण दे रहे थे। सीएम एक कहानी सुनाने वाले थे और इसी बीच बिजली गुल हो गई। पावर कट होने पर सीएम शिवराज ने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे के बारे में पूछा। सीएम शिवराज ने कहा कि कोयले का संकट है। कल ही संजय बोल रहे थे कि ज्यादा रैक दिलवा दो। सीएम शिवराज ने बिजली गुल होने के बाद भी बोलना जारी रखा। कार्यक्रम में करीब 5 मिनट से ज्यादा बिजली गुल रही। मध्यप्रदेश में कोयले की कमी की वजह से कई जिलों में घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।
#मध्यप्रदेश में सीएम के कार्यक्रम में ही बत्ती गुल। पावर कट होने के बाद भी सीएम @ChouhanShivraj जारी रखा भाषण। कोयले की कमी से MP के कई जिलों में घंटों हो रही अघोषित बिजली कटौती।@JansamparkMP @PradhumanGwl @BJP4MP @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @INCMP @mpczDiscom @Energy_MPME pic.twitter.com/cHwC6SYV0r
— TheSootr (@TheSootr) April 21, 2022
दिल्ली के जहांगीरपुरी में नहीं चलेगा बुलडोजर, SC की रोक बरकरार
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक बरकरार रखी है। पूरे मामले में 2 हफ्ते बाद फिर सुनवाई होगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर से कार्रवाई पर रोक लगाई है। इसके अलावा पूरे देश कहीं भी बुलडोजर से कार्रवाई पर रोक नहीं है।
#दिल्ली में बुलडोजर पर सुप्रीम ब्रेक। जहांगीरपुरी में नहीं चलेगा बुलडोजर। सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी रोक। मामले में 2 हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई। @ArvindKejriwal
#DelhiRiots2022 #BulldozersDelhi #SupremeCourt pic.twitter.com/L2bbhX8Rqd
— TheSootr (@TheSootr) April 21, 2022
बीजेपी नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे दिग्विजय सिंह
राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो अपलोड करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने फेक और रियल वीडियो का अंतर बताया है। दिग्विजय सिंह ने लिखा- भाजपा हमारे वक्तव्यों को एडिट कर बदनाम करती है। क्या यह जुर्म नहीं है? कानूनी सलाह लेकर मैं जिन भाजपा नेताओं ने इसे प्रचारित किया है, उनके खिलाफ FIR भी करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंगा।
खरगोन में कर्फ्यू में छूट
खरगोन में कर्फ्यू में आज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ढील दी गई है। इस दौरान महिला और पुरुष घरों से बाहर निकलकर जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खुले रहेंगे। कपड़ा, किराना, फल, दूध, मेडिकल, इलेक्ट्रिक, बर्तन आदि की दुकानें खुली रहेंगी। खरगोन में वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों को पैदल ही घरों से बाहर निकलना होगा। कर्फ्यू में छूट के दौरान पेट्रोल पंप नहीं खुलेंगे।