Khargone में इबरेश की मौत मामले में 5 पर केस, कर्फ्यू में आज 4 घंटे की छूट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Khargone में इबरेश की मौत मामले में 5 पर केस, कर्फ्यू में आज 4 घंटे की छूट

Khargone. यहां के आनंद नगर में पथराव में इबरेश खान (28) की मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से दो को गिरफ्तार किया है। इबरेश के परिजन ने भी आरोपियों की शिनाख्त की है। SP ने बताया कि आरोपियों से इबरेश की मौत के कुछ सबूत मिले हैं। आरोपियों ने भी गुनाह कबूल किया है। मामले में दिलीप गांगले, अजय सोलंकी, अजय कर्मा, दीपक प्रधान और संदीप आरोपी हैं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं।



कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील

खरगोन में 22 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह छूट मेडिकल, दूध, फल, सब्जी, किराना, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक के साथ इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, बर्तन दुकान, हार्डवेयर मटेरियल, मिठाई, नमकीन, सैलून, खाद-बीज, आटा चक्की, बैंक और पोस्ट ऑफिस के लिए है। कपड़ा दुकान, कटलरी और ज्वेलरी की दुकानें भी खोली जा सकेंगी। गाड़ियों पर अभी भी पाबंदी है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


भारत India MP मध्य प्रदेश administration प्रशासन बयान फैसले Incidents Statements घटनाएं Khargone Curfew खरगोन कर्फ्यू Decisions