MP: ब्यूटी कॉन्टैस्ट में आए 100 लोग बिना ID रुके थे, इंदौर में 4 दिन में दूसरा ऐसा मामला

author-image
एडिट
New Update
MP: ब्यूटी कॉन्टैस्ट में आए 100 लोग बिना ID रुके थे, इंदौर में 4 दिन में दूसरा ऐसा मामला

इंदौर. यहां के राऊ स्थित होटल पुण्य में 16 सितंबर को हंगामा हो गया। यहां ब्यूटी कॉन्टैस्ट का आयोजन किया गया था, उसके पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस पहुंच गई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन, भोपाल और गुजरात से 100 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। उन्हें होटल में बिना पहचान पत्र (ID) ठहराया गया था। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया। 7 दिन पहले भी शहर के भंवर कुआं इलाके में होटल को सील किया गया था।

तहसीलदार और पुलिस ने छापा मारा

थाना प्रभारी (TI) नरेंद्र रघुवंशी के मुताबिक, जिला प्रशासन (District Administration) को यह सूचना मिली थी कि होटल पुण्य में फैशन को लेकर कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें उज्जैन, भोपाल और गुजरात के अन्य शहरों के 100 से ज्यादा लोग ठहरे हुए थे। होटल संचालक ने बाहरी व्यक्तियों से किसी प्रकार की कोई ID नहीं ली गई थी। जानकारी की पुष्टि होने के बाद तहसीलदार महेंद्र गौड़ और राऊ पुलिस ने होटल पर छापा मारा। रजिस्टर में किसी प्रकार की एंट्री नहीं मिलने पर होटल संचालक राजू उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सभी होटल संचालकों को हिदायत है कि बिना वैरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को होटल में ना ठहराया जाए।

एक अन्य फैशन शो में जमकर बवाल 

इंदौर (Indore) के विजयनगर इलाके में 13 सितंबर की देर रात 'शो-शॉ' पब में फैशन शो (Fashion show) चल रहा था। जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने जमकर बवाल काटा। हंगामे के बाद आयोजकों को शो को बंद कराना पड़ा। इस दौरान पब में मौजूद मॉडल्स (models) घबरा गई। जिसके बाद उन्हें पीछे के दरवाजे से निकाला गया। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि फैशन शो के जरिए पब में अश्लीलता फैलाई जा रही है और लव जिहाद (Love jihad) को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शो के कोरियाग्राफर आदित्य कोतवाल, डिजाइनर अरबाज खान, फोटोग्राफर फैज अहमद गोरी, मैनेजर लारेंस, पब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी और मेकअप मैन कशिश पर धारा 181 ओर 151 के तहत कार्रवाई की गई।

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Beauty contest Programme कार्रवाई होटल में बिना आईडी रुके इंदौर ब्यूटी कॉन्टैस्ट without ID stays hotel different places 100 peoples प्रोग्राम The Sootr Indore