लगातार 5वें साल इंदौर सबसे साफ: MP को 35 अवॉर्ड; सूरत दूसरे, विजयवाड़ा तीसरे पर

author-image
एडिट
New Update
लगातार 5वें साल इंदौर सबसे साफ: MP को 35 अवॉर्ड; सूरत दूसरे, विजयवाड़ा तीसरे पर

नई दिल्ली. सफाई के मामले में इंदौर (Indore) ने इतिहास रच दिया। शहर लगातार 5वें साल देश से सबसे साफ शहरों में अव्वल (Indore on Top) रहा। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर को अवॉर्ड दिया। इंदौर को तीन पुरस्कार- सबसे साफ शहर (Cleanest City), 12 करोड़ रुपए का सफाई मित्र (Safai Mitra) और 5 स्टार रेटिंग (5 Star Rating) का अवॉर्ड मिला। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अवॉर्ड लिया। कार्यक्रम में इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं। इस साल मध्य प्रदेश को 35 पुरस्कार मिले। पिछले साल 27 अवॉर्ड मिले थे।सफाई में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रहे। अहमदाबाद केंटोनमेंट को देश के अव्वल केंटोनमेट घोषित किया गया।

2017 में पहली बार सबसे साफ शहर बना

इंदौर 2017 में पहली बार देश का सबसे साफ शहर बना। 2016 में इंदौर नगर निगम ने हर घर से कचरा कलेक्शन, गीले-सूखे कचरे को अलग करने की प्रोसेसिंग, सैनिटाइजेशन के तहत टॉयलेट और यूरीनल बनाया जाना तय किया गया। यह अब भी जारी है। इसमें शहर के जनप्रतिनिधियों, अफसरों, सामाजिक संगठनों, रहवासी, बाजार एसोसिएशन, मीडिया, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों सबका सहयोग रहा। इंदौर के 6 वार्डों को जीरो वेस्ट वार्ड भी घोषित किया गया है।

MP के 6 शहर नामित किए गए थे

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, बड़वाह समेत 6 शहरों को नामित (Nominate) किया गया था। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भोपाल, देवास और इंदौर ने अपना स्थान बनाया। इस अवॉर्ड के जरिए शहरों में सीवर लाइनों और सेप्टिक टैंक की सफाई में मानव हस्तक्षेप को खत्म करके मशीनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाता है।

इंदौर की जनता को प्रणाम करता हूं- शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता का पंच लगाया। इंदौर को सफाई में नंबर 1 रहने की आदत पड़ चुकी है।।

शिवराज ने इंदौरी अंदाज में ट्वीट किया

इंदौर के पांचवीं बार सफाई में अव्वल रहने पर शिवराज ने इंदौरी अंदाज में ही लोगों को बधाई दी।

MP Indore The Sootr Swachchhata Award President Ram Nath Covind सफाई में इंदौर फिर से अव्वल सफाई में इंदौर 5वीं बार टॉप पर इंदौर ने 5वीं बार सफाई में बाजी मारी