नई दिल्ली. सफाई के मामले में इंदौर (Indore) ने इतिहास रच दिया। शहर लगातार 5वें साल देश से सबसे साफ शहरों में अव्वल (Indore on Top) रहा। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर को अवॉर्ड दिया। इंदौर को तीन पुरस्कार- सबसे साफ शहर (Cleanest City), 12 करोड़ रुपए का सफाई मित्र (Safai Mitra) और 5 स्टार रेटिंग (5 Star Rating) का अवॉर्ड मिला। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अवॉर्ड लिया। कार्यक्रम में इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं। इस साल मध्य प्रदेश को 35 पुरस्कार मिले। पिछले साल 27 अवॉर्ड मिले थे।सफाई में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा रहे। अहमदाबाद केंटोनमेंट को देश के अव्वल केंटोनमेट घोषित किया गया।
2017 में पहली बार सबसे साफ शहर बना
इंदौर 2017 में पहली बार देश का सबसे साफ शहर बना। 2016 में इंदौर नगर निगम ने हर घर से कचरा कलेक्शन, गीले-सूखे कचरे को अलग करने की प्रोसेसिंग, सैनिटाइजेशन के तहत टॉयलेट और यूरीनल बनाया जाना तय किया गया। यह अब भी जारी है। इसमें शहर के जनप्रतिनिधियों, अफसरों, सामाजिक संगठनों, रहवासी, बाजार एसोसिएशन, मीडिया, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों सबका सहयोग रहा। इंदौर के 6 वार्डों को जीरो वेस्ट वार्ड भी घोषित किया गया है।
MP के 6 शहर नामित किए गए थे
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, बड़वाह समेत 6 शहरों को नामित (Nominate) किया गया था। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भोपाल, देवास और इंदौर ने अपना स्थान बनाया। इस अवॉर्ड के जरिए शहरों में सीवर लाइनों और सेप्टिक टैंक की सफाई में मानव हस्तक्षेप को खत्म करके मशीनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाता है।
इंदौर की जनता को प्रणाम करता हूं- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता का पंच लगाया। इंदौर को सफाई में नंबर 1 रहने की आदत पड़ चुकी है।।
यशस्वी पीएम श्री @narendramodi जी का मध्यप्रदेश के 8.50 करोड़ नागरिकों की ओर से अभिनंदन करता हूं। उनके मार्गदर्शन में भारत स्वच्छता के नए युग में प्रवेश कर रहा है। इस साल स्वच्छता में इंदौर 5वीं बार शीर्ष पर है। 35 सम्मान मध्यप्रदेश के खाते में आए हैं। #SwachhSurvekshanAwards pic.twitter.com/Ok1QOEf31k
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021
शिवराज ने इंदौरी अंदाज में ट्वीट किया
इंदौर के पांचवीं बार सफाई में अव्वल रहने पर शिवराज ने इंदौरी अंदाज में ही लोगों को बधाई दी।
अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से
इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को।
बधाई इंदौर..— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021