इंदौर: कांग्रेस MLA जीतू पटवारी पर FIR, कीटनाशक छिड़काव के दौरान अफसर से तू-तू, मैं-मैं

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: कांग्रेस MLA जीतू पटवारी पर FIR, कीटनाशक छिड़काव के दौरान अफसर से तू-तू, मैं-मैं

इंदौर. यहां के राऊ क्षेत्र से कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक जीतू पटवारी पर 17 सितंबर को FIR दर्ज कर ली गई। असल में सफाईकर्मियों के दबाव के बाद विधायक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। 15 सितंबर को मलेरिया और डेंगू उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान कीटनाशक छिड़काव के दौरान विधायक ने नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव को अपशब्द बोलते हुए धक्का-मुक्की कर दी थी। मामले में समझौता भी हो गया था, लेकिन सफाईर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी के बाद केस दर्ज कर लिया गया।

सफाई कर्मचारियों ने धमकी दी थी

विधायक पटवारी और स्वास्थ्य अधिकारी के विवाद पर तीसरे दिन निगम कर्मचारियों ने हंगामा किया। केस दर्ज नहीं होने की बात पर शुक्रवार को हड़ताल पर जाने की धमकी दी। 17 सितंबर को सफाई कर्मचारी इकट्‌ठा होकर यहां पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बाद में विधायक पर सरकारी काम में बाधा और धमकाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया। पटवारी के खिलाफ मामले में केस दर्ज नहीं होने के पहले सफाई कामगारों ने पूरे शहर में हड़ताल की बात कही थी।

अफसर पहले मान गए थे, फिर पलट गए

तीन दिन पहले हुए विवाद में स्वास्थ्य अधिकारी, पटवारी पर केस दर्ज कराने राजेन्द्र नगर थाने पहुंचे थे। यहां कांग्रेस नेता दीपू यादव से बात कर उन्होंने लिखित में कोई शिकायत नहीं करने की बात कही। लेकिन अगले दिन सफाईकर्मियों ने थाने पर प्रदर्शन कर दिया। इसके बाद तीसरे दिन जोन पर हड़ताल कर सफाईकर्मी प्रदर्शन करने थाने पहुंचे थे। बाद में उन्होंने अपनी बात नहीं मानने पर पूरे शहर में हड़ताल की धमकी दे डाली। 

मध्य प्रदेश FIR Madhya Pradesh अभद्रता Congress MLA इंदौर Jitu Patwari हेल्थ अफसर The Sootr Misbehave जीतू पटवारी पर केस विधायक पर FIR Indore health Officer