रियल बंटी-बबली: इंदौर के ठग गिरफ्तार, बुजुर्गों को फंसाकर मोटी रकम वसूलते थे

author-image
एडिट
New Update
रियल बंटी-बबली: इंदौर के ठग गिरफ्तार, बुजुर्गों को फंसाकर मोटी रकम वसूलते थे

इंदौर. यहां की पुलिस ने ठगी करने वाले रियल बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है। आरोपी बुजुर्गों को अपने जाल में फंसाकर वीडियो बना लेते थे। फिर खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर वीडियो वायरल करने और एफआईआर करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। आरोपियों का फिलहाल एक साथी फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम आकाश और एकता हैं। दोनों पर LIC के बुजुर्ग एजेंट से 2 लाख ऐेंठने का आरोप है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

ऐसे फंसाते थे

आरोपी जल्द अमीर बनने के लिए उम्रदराज लोगों को फंसा रहे थे। युवती बातों में फंसाकर घुमाने लाती थी, युवक वीडियो (VIDEO) बनाकर FIR के नाम पर रुपए ऐंठता था। आरोपी आकाश खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी अशरफ खान बताता था और एकता शर्मा अंजलि बनकर बुजुर्ग-रिटायर्ड को जाल में फंसाती थी। पहले एकता फेसबुक (Facebook) के जरिए से अपना शिकार ढूंढती थी। उन्हें फोन कर मेलजोल बढ़ाती थी। फिर उन्हें घुमाने के बहाने ले जाती थी। इस दौरान मौके पर पहुंचकर युवक दोनों का वीडियो बनाता था और खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर FIR दर्ज करने की धमकी देता था। आरोपी बदनामी का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे।

65 साल के बुजुर्ग को फंसाया

दरअसल, एक महीने पहले इंदौर के विजय नगर इलाके में एक 65 साल के LIC एजेंट हरिनिवास शर्मा से ठगी का मामला सामने आया था। एकता और आकाश ने LIC एजेंट को पहले फोन पर बीमा कराने के लिए संपर्क किया। फिर युवती ने उन्हें जुलाई में पार्क मिलने बुलाया था। इस दौरान गैंग में शामिल युवक ने उनका वीडियो बना लिया। जब दोनों पार्क में बैठे थे, तब आकाश और गैंग का एक सदस्य क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर पहुंचे। LIC एजेंट को थप्पड़ मारे। धमकी दी कि इस उम्र में लड़की घुमाने का वीडियो वायरल कर देगा। थाने ले जाकर केस करेगा, जिससे उसकी बदनामी होगी। डरे बुजुर्ग ने अपने बेटे विवेक से 2 लाख रुपए मंगवाकर दिए।

ऐसे सामने आया मामला

जब हरिनिवास घर गए तो परिजन ने पैसे के बारे में पूछा। उन्होंने पूरी घटना बताई। इसके बाद बेटा, पिता को लेकर थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर एकता और आकाश को गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर द सूत्र फंसाया लड़का-लड़की olders ठगी police आरोपी बंटी बबली MP Arrest boy trapped Thug मध्यप्रदेश girl बुजुर्ग The Sootr Indore