जबलपुर: कुत्ते के खून से बनाई आंख की झिल्ली, इस वेटरनरी यूनिवर्सिटी को मेनका ने घटिया कहा था

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: कुत्ते के खून से बनाई आंख की झिल्ली, इस वेटरनरी यूनिवर्सिटी को मेनका ने घटिया कहा था

जबलपुर. यहां की नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी (Veterinary University) ने कमाल कर दिया है। यहां के डॉक्टरों ने कुत्ते के खून से आंख की झिल्ली तैयार की है। 3 महीने पहले भाजपा सांसद मेनका गांधी ने यूनिवर्सिटी को सबसे घटिया बताया था। डॉक्टर्स इसकी मदद से डॉग के कॉर्नियल अल्सर (Ulcer) का ऑपरेशन कर रहे हैं। कॉर्नियल अल्सर की वजह से कुत्तों को दिखना बंद हो जाता है। यहां के डॉक्टर्स 50 डॉग का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं।

नई टेक्नीक काफी सफल

वेटरनरी डॉक्टर इससे पहले कुत्तों की आंख बंद कर ऑपरेशन करते थे। इससे डॉग्स को अधिक परेशानी होती थी और ऑपरेशन की 100% कामयाबी सुनिश्चित नहीं थी। नई तकनीक काफी बेहतर मानी जा रही है। इस तकनीक को सर्जरी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. अपरा शाही के मार्गदर्शन (Guidence) में डॉ. अपूर्वा मिश्रा, डॉ. सौमी अली, डॉ. बबीता और पीजी (Post Graduate) के स्टूडेंट्स ने खोजा है।

धूल-गंदगी की वजह से होता है कॉर्नियल अल्सर

वेटरनरी डॉक्टरों के मुताबिक, कुत्तों के ज्यादा गंदगी और धूल में रहने से कॉर्नियल अल्सर होता है। नार्मल अल्सर को दवाओं से ठीक किया जा सकता है, पर बीमारी ज्यादा हो जाने पर ऑपरेशन ही आखिरी विकल्प (Option) है। कुत्तों को ये बीमारी ज्यादा उम्र में होती है। वेटरनरी कुलपति डॉ. एसपी तिवारी के मुताबिक, इस तकनीक में डॉ. अपूर्वा मिश्रा को इंडियन ऑफ वेटरनरी सर्जरी सोसाइटी का दो बार यंग सर्जन अवॉर्ड मिल चुका है। यह तकनीकी अन्य राज्यों के वेटरनरी डॉक्टरों से साझा करने के लिए बात चल रही है।

मेनका और यूनिवर्सिटी विवाद

इसी साल 21 जून को एक कथित ऑडियो वायरल हुआ। इसमें चंडीगढ़ में प्रैक्टिस कर रहे जबलपुर वेटरनरी यूनिवर्सिटी में पढ़े डॉक्टर विकास शर्मा से मेनका गांधी की फोन पर बात हुई थी। चंडीगढ़ निवासी अंजली चौधरी अपने डॉग को इलाज के लिए डॉक्टर शर्मा के पास लाई थीं। डॉ. विकास ने उसका ऑपरेशन किया। मालिक उसे अपने घर ले गईं, जहां टांका टूट गया। बाद में डॉग का पैर काटना पड़ा। इसके बाद अंजली चौधरी ने इस मामले में मेनका गांधी से शिकायत की। इसी शिकायत पर मेनका गांधी ने फोन पर डॉक्टर के खिलाफ अपशब्द कहे और फिर डॉक्टर से पूछा कि- कहां से डिग्री ली? डॉक्टर ने जबलपुर के नानाजी देशमुख वेटरनरी यूनिवर्सिटी का नाम बताया तो मेनका ने कहा कि ये सबसे घटिया जगह है। इस पर बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि शर्मिंदा हूं, वे हमारी पार्टी की सांसद हैं।

जबलपुर मध्य प्रदेश Maneka Gandhi Madhya Pradesh मेनका गांधी विवाद कुत्ते के खून से आंख की झिल्ली Jabalpur Eye membrane वेटरनरी यूनिवर्सिटी का कमाल substandard made of dog blood Veterinary university The Sootr