जबलपुर. यहां के बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे विभव उर्फ विभु यादव (17) ने 10 नवंबर को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। विभु ने सुसाइड नोट (Suicide Note) भी छोड़ा। विभु ने अपने दोस्त के पास जाने की बात लिखी है, पर दोस्त कौन है, पुलिस को इसका पता नहीं चल सका है। विभु ने लिखा- मम्मी-पापा मेरी मौत का दुख मत मनाना। अब जीने की इच्छा और जुनून नहीं रहा। इसका कोई कारण नहीं बता सकता। सुसाइड नोट में कई बार मम्मी-पापा से माफी भी मांगी।‘पापा, मम्मी और भैया को अच्छे से रखना। मैं घटिया हरकत करने जा रहा हूं। अभी मेच्योर (Mature) नहीं हुआ। खुद की खुशी के लिए सुसाइड कर रहा हूं। मेरी वजह से आपको दर्द झेलना पड़ेगा, पर आप सब खुश रहना। अनजाने में हुई भूल के लिए मुझे माफ करना...।’
हिंगलिश में मिला नोट
पुलिस को विभु के कमरे से हिंगलिश (अंग्रेजी और हिंदी दोनों) में सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। इसमें उसने लिखा- मेरे मम्मी, पापा और भाई सब दोस्त सभी बहुत अच्छे हैं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मेरा दोस्त ऊपर अकेला है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं। सुसाइड का ख्याल काफी समय से आ रहा था, पर हर बार कुछ न कुछ कारणों से इरादा बदलना पड़ रहा था। मेरी यादों के सहारे खुश रहना।
दोस्तों को भी किया गुडबाय
विभु ने अपने पांच दोस्तों को गुडबाय मैसेज भेजा। लिखा- तुम सब बहुत अच्छे हो। अपना ख्याल रखना। मैं जा रहा हूं। सुसाइड नोट में अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और टीचर्स से माफी मांगी। परिवार को सपोर्ट न कर पाने का दुख जताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट फोरेंसिक एक्सपर्ट (FSL) की मौजूदगी में जब्त कर लिया है। राइटिंग एक्सपर्ट (Writing Expert) से इसकी जांच कराई जाएगी।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी
पुलिस को विभु की मौत की खबर 10 नवंबर शाम 4 बजे के करीब पता चली। 4.15 बजे के आसपास ASP रोहित काशवानी विधायक के हाथीताल कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। FSL समेत दूसरी टीम भी पहुंची। कुछ समय बाद SP सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे। इससे पहले विभु को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त की है। फोरेंसिक एक्सपर्ट से गनशॉट की जांच कराई जाएगी।